Contents
Acti.ev, टाटा का नया प्लेटफार्म
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM), जानी मानी लीडिंग EV मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपने नए और पहले पियोर EV आर्किटेक्चर को शोकेस किया है। इस नए आर्किटेक्चर का नाम acti EV है (जिसको की एक्टिव EV करके बुलाया जा रहा है)। इस आर्किटेक्चर को इस तरह से डिज़ाइन किया जा रहा है की, यह प्लेटफार्म आने वाली टाटा की सभी EVs में इस्तेमाल किया जा सके।
इस आर्किटेक्चर को सबसे पहले टाटा पंच EV में इस्तेमाल किया जायेगा। इसके नाम में Acti EV का मतलब है एडवांस्ड कनेक्टेड टेक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल। यह आर्किटेक्चर सुपीरियर परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी, मॉडुलरिटी और स्पेस एफिशिएंसी का वादा करता है। आइये जानते है की क्यों ये नया आर्किटेक्चर इतना खास होने वाला है, और कैसे यह माजूदा EV प्लेटफार्म से अलग है।
अन्य प्रकार की बैटरी
Acti EV एक स्केलेबल और फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर है, जो की मल्टीप्ल बॉडी स्टाइल और साइज वाली EVs को सपोर्ट करता है। इस प्लेटफार्म में आप अलग अलग प्रकार के बैटरी पैक को इनस्टॉल कर सकते है, फिर चाहिए वो सिलिंड्रिकल हो या प्रिस्मैटिक या फिर अलग चेमिस्ट्रीज वाले जैसे की LFP जो की भारतीय क्लाइमेट के लिए ज्यादा अनुकूल है। इस आर्किटेक्चर को इस तरह से बनाया जा रहा है की अब आपको पहले से भी 10% ज्यादा एनर्जी डेंसिटी बैटरी में देखने को मिलने वाली है। यह आर्किटेक्चर 300 से 600 km तक की रेंज वाले बैटरी पैक को बड़े ही आराम से सपोर्ट करेगा।
चार्जिंग क्षमता
इस कार में आपको अलग अलग ड्राइव सिस्टम का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा, जहा पे यह प्लेटफार्म AWD RWD और FWD जैसे सभी प्लेटफार्म को सपोर्ट करेगी। इस कार में कार मैन्युफैक्चरर 7.2 kW से लेके 11 kW तक के AC चार्जर को ऑन बोर्ड कर सकते है, इसके अलावा इसमें 150 KW तक के DC चार्जर को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे की इस पे बनने वाली कार को 10 मिनट में ही 100 Km की रेंज जितना चार्ज कर पाएंगे।
पावर और अन्य टेक्नोलॉजी
इस आर्किटेक्चर में आप एडवांस्ड पोवेटराइन टेक्नोलॉजीज जैसे की परम्मनेट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर या इंडक्शन मूत्र का प्रयोग कर सकते है, जो की इस प्लेटफार्म पे बनाई जाने वाली EV को 80hp से लेके 230hp तक की पावर दे सकती है। इस आर्किटेक्चर को रेडी फॉर 5G भी बनाया गया है, इसके अलावा इसमें आपको ADAS level 2 की क्षमता भी देखने को मिल जाती है। इस आर्किटेक्चर को इस तरह से डिज़ाइन किया जा रहा है की इसमें आपको OTA अपडेट, रिमोट दिएगनॉसिटिक और डिजिटल सर्विसेज जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।
यह भी देखिए: Maruti Suzuki जल्द भारत में लांच करेगा अपनी इलेक्ट्रिक कार