Tata Punch इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुई शुरू
Tata मोटर भारत की सबसे बड़ी व प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर है जिनके पास अब कुल चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो गई हैं। ब्रांड ने हालही में अपनी नई Punch EV को लांच किया जिसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। इस गाडी में कंपनी ने एडवांस फीचर के साथ रेंज को भी दमदार रखा व ये गाडी 400 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी। ये गाडी टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक से उप्पर व नेक्सॉन इलेक्ट्रिक से निचे रहने वाली है जिसकी कीमत ₹9.50 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।
मोटर, बैटरी व चार्जर
टाटा पंच अभी तक पेट्रोल व CNG में आती थी लेकिन अब आप इस गाडी को इलेक्ट्रिक में भी खरीद पाएंगे। अभी तक कंपनी ने गाडी की पूरी जानकारी नहीं दी है लेकिन ये अनुमान दिया है की Punch EV दो बैटरी ऑप्शन में मिलेगी जैसा की टिआगो इलेक्ट्रिक और नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में भी होता है। कंपनी अपनी नई पंच इलेक्ट्रिक को नए acti.ev आर्किटेक्चर पर बनाने वाली है जो इसको और भी खास बनाता है।
इसमें आपको 25kW और 35kW की बैटरी मिलेगी जो गाडी को 280 से 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में मदत करेगी। साथ ही इसमें आपको एक पावरफुल मोटर भी मिलेगी जो इसको बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देगी। साथ ही इस नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आपको दो चार्जर के ऑप्शन मिलेंगे एक 7.2kW होम फास्ट चार्जर व एक 3.3kW वॉलबॉक्स चार्जर।
मिलेंगे सभी एडवांस फीचर
नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर जो इसको एक शानदार लुक व एडवांस बनाते हैं। Punch EV के टॉप मॉडल में आपको मिलेगी एक 10.25″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों वायरलेस चला सकते हैं। यही 10.25″ की स्क्रीन आपको Nexon EV में भी देखने को मिलती है। लेकिन पंच ev के बेस मॉडल में आपको 7″ की स्क्रीन मिलेगी जिसमे फीचर सभी आ जाते हैं।
इस गाडी में आपको और भी काफी से एडवांस फीचर मिलेंगे जो की स्पाई फोटो में देखने को भी मिले थे। इस गाडी में आपको आगे की सीट वेन्टीलेटेड मिलेंगी, चारों टायर में डिस्क ब्रेक, ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, LED लाइट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, नए एलाय व्हील व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर जो इस गाडी को काफी आधुनिक लुक देंगे। नई Tata Punch EV आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया होने वाली है।
इस इलेक्ट्रिक गाडी के कुछ स्मार्ट फीचर हैं LED हेडलाइट, स्मार्ट डिजिटल LEDs, ESP, 6-एयर बैग, मुलती-मोड regen, क्रूज कण्ट्रोल, फ्रंट फोग लैंप, HARMAN इंफोटेनमेंट सिस्टम, EPB ऑटो होल्ड के साथ, सनरूफ, R16 डायमंड कट एलाय व्हील, ऑटो फोल्ड ORVM, ड्यूल-टोन बॉडी कलर, वायरलेस चार्जर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर व और भी कुछ एडवांस फीचर। आप इस नई Punch EV को आज ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं केवल ₹21,000 रुपए भर कर।
यह भी देखिए: अब ₹1.09 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा Ather 450S स्कूटर