Contents
टाटा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस करी यह नई गाड़िया
टाटा मोटर्स एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और सेफ्टी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा मोटर्स भारत के अंदर जल्द ही कई सारी नई गाड़ियों को भारत में लांच करने वाली है। टाटा ने अभी हाल ही में हुए 2024 भारत मोबिल्टी एक्सपो में अपनी इन् गाड़ियों को शोकेस किया है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह नई गाड़िया।
1. नेक्सॉन i-CNG
नेक्सॉन i CNG एक कांसेप्ट कार है, जो की टाटा की प्रोडक्शन स्पेस नेक्सॉन CNG को दर्शाती है। यह कार जल्द ही इस साल मार्किट में लांच कर दी जाएगी। नेक्सॉन i CNG हाल ही में आई फेसलिफ्टेड नेक्सॉन SUV से प्रेरित है। इस कार में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज रेवोट्रॉन इंजन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको सिंगल ECU, डायरेक्ट स्टार्ट इन CNG मोड, मॉडुलर एयर फ़िल्टर और ऑटो ट्रांजीशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।
2. हरियर EV
हरियर EV असल में टाटा की लोकप्रिय फ्लैगशिप SUV हरियर का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार है। इस कार को भी टाटा जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। यह कार असल में एक प्रीमियम 5 सीटर SUV होगी। इस कार में आपको डीजल वाली हरियर जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ऐसा बताया जा रहा है की इस कार में आपको 300 km की रेंज देखने को मिल जाएगी। यह कार भारत के अंदर MG ZS EV, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और आने वाली महिंद्रा XUV700 EV से मुकाबला करेगी।
3. कर्व SUV
कर्व SUV असल में टाटा की नई आने वाली SUV है, यह कार के अंदर ALFA ARC प्लेटफार्म देखने को मिल जायेगा। यह वही प्लेटफार्म है, जो की altroz और पंच में इस्तेमाल किया गया था। इस कार में आपको स्लीक ग्रिल, LED हेडलाइट और फोग लैंप देखने को मिल जायेंगे। इस कार के अंदर आपको कर्वड टेल गेट, LED टेल लाइट और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।
4. टाटा altroz रेसर
altroz रेसर असल में टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक atlroz का ही एक हाई परफॉरमेंस मॉडल है। इस कार में आपको स्पोर्टी लुक, नया बम्पर और बड़े एयर इन्टेक देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको काले रंग की ग्रिल, हुड स्कूप और रेड स्ट्रिप भी देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको नया रियर बम्पर, रूफ स्पोइलर और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर हुंडई की i20 N लाइन से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: अब Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा 4kW बैटरी पैक के साथ, मिलेगी 190Km रेंज