110Km रेंज के साथ लांच हुई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक बाइक, सबसे सस्ती कीमत

वन इलेक्ट्रिक की क्रीडन मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। इलेक्ट्रिक वाहनों का मुख्य लक्ष्य फॉसिल फ्यूल की खपत को कम करता और कार्बन एमिशन को गिरना है। भारत के अंदर सभी ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों से मिलने वाले फायदों के कारण, अब इन इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर पलायन कर रहे है।

भारत के अंदर इस वक्त वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नाम की कंपनी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। यह कंपनी असल में एक स्टार्टअप है, जो की दिल्ली से शुरू किया गया है। इस कंपनी की क्रीडन मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। यह मोटरसाइकिल इस कंपनी की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

वन इलेक्ट्रिक क्रीडन मोटरसाइकिल
वन इलेक्ट्रिक क्रीडन मोटरसाइकिल

क्रीडन मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक क्रूजर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लौ सीट हाइट, चौड़े हैंडलबार, लॉन्ग व्हीलबेस जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको लाल और काले रंग की कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कई पुर्जो में क्रोम की फिनिश भी देखने को मिल जाती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल ओडोमीटर, हलोजन हेडलाइट, LED टेललाइट और DRL देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको ऑप्शनल GPS और अप्प कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। क्रीडन मोटरसाइकिल में आपको स्टील का फ्रेम दिया गया है, जो की इस मोटरसाइकिल को स्टर्डी और ड्यूरेबल ढांचा देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 140 kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

वन इलेक्ट्रिक क्रीडन मोटरसाइकिल
वन इलेक्ट्रिक क्रीडन मोटरसाइकिल

क्रीडन एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3.65 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी मत्र 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस बाइक में 5 Kw की पीक पावर पैदा करती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको 200 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल मत्र 7.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 95 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह बाइक 110 km की रेंज का दवा करती है।

पैरामीटरविवरण
बैटरी क्षमता3.65 kWh
चार्जिंग समय4 से 5 घंटे
इलेक्ट्रिक मोटर5 kW पीक पावर
पीक टार्क200 Nm
0 से 60 kmph तक त्वरण7.5 सेकंड
टॉप स्पीड95 kmph
रेंज110 km

किफायती कीमत

क्रीडन मोटरसाइकिल को वन इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह मोटरसाइकिल भारत की सबसे ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल के लिए क्रीडन ने भी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी Tata मोटर की 4 नई गाड़ियां, जानिए कीमत व लांच डेट

Leave a Comment