Tata Curvv जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए फीचर्स

टाटा curvv

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर, इनकी रिलायबिलिटी और बढ़िया सेफ्टी फीचर्स व् रेटिंग के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देख अब टाटा कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पे काम कर रही है। इस कार का नाम टाटा curvv है। यह कार असल में एक नई SUV कूपे कार है। इस कार को टाटा ने पहेली बार 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा curvv
टाटा curvv

टाटा Curvv में आपको डायनामिक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के ड्रोंट में आपको स्लीक ग्रिल टाटा के लोगो के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फ्रंट की ओर वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट और लाइट बार देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको बड़े एयर इन्टेक और फोग लैंप देखने दिए गए है, जो की इस कार को एग्रेसिव लुक देते है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको कूपे जैसी रूफलाइन देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा curvv
टाटा curvv

टाटा Curvv एक पावरफुल कूपे डिज़ाइन कार है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 122 PS की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा, जो की नेक्सॉन से लिया जायेगा। इस कार में आपको रोटेटरी डायल देखने को मिल जायेगा, जो की मोड को चुनने मैं मदद करता है। इस कार में आपको चार राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, सिटी, स्पोर्ट और ऑफ रोड।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर122 PS
टार्क225 Nm
ट्रांसमिशन7 स्पीड ड्यूल क्लच
राइडिंग मोडइको, सिटी, स्पोर्ट, ऑफ रोड

मॉडर्न फीचर्स

टाटा Curvv भारत के अंदर कई सारे स्मार्ट और आरामदायक फीचर्स के साथ आएगी। इस कार में आपको मिनिमलिस्ट और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन इंटीरियर में देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच इनेबल क्लाइमेट कण्ट्रोल पैनल, पुश स्टार्ट बटन जैसे की सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको ADAS सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है।

क्या होगी कीमत

टाटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा ने अभी तक अपनी इस नई टाटा curvv को लांच नहीं किया है। इस कार के लांच को लेके ऐसा माना जा रहा है, की यह कार भारत के अंदर जल्द ही अप्रैल 2024 तक देखने को मिल जेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर ₹15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹20 लाख रुपए तक जा सकती है। भारत के अंदर यह कार हुंडई क्रेता, किआ सेल्टोस, वॉक्सवैगन तैगुन जैसी कई सारी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Maruti Alto K10 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment