नई Tata Altroz Racer जल्द होगी लांच, जानिए कीमत व डिटेल

Tata Altroz रेसर

टाटा मोटर्स एक जानी मानी लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी किफायती और रिलाएबल गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा मोटर्स की altroz एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय व् प्रीमियम हैचबैक कार है। भारत के अंदर अपनी इस कार की सफलता को देख टाटा मोटर जल्द ही भारत में अपनी नई altroz रेसर कार को लांच करने वाली है। इस कार को टाटा मोटर ने 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा altroz रेसर
टाटा altroz रेसर

टाटा altroz रेसर को उसी प्लेटफार्म पे बनाया जेगा, जिसपे की टाटा की स्टैण्डर्ड altroz को बनाया जाता है। इस कार में आपको ALFA प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको कई सारे कॉस्मेटिक और एयरोडायनामिक एनहांसमेंट देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक देते है। टाटा altroz Racer में आपको काले और लाल रंग की कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस कार के बोनट व् रूफ पे आपको ड्यूल वाइट रेसिंग स्ट्रिप भी दी जाएगी। इस कार के अंदर फ्रंट ग्रिल, ORVMs और एलाय व्हील सभी पी ग्लॉस ब्लैक रंग की फिनिश देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा की Altroz रेसर एक पावरफुल स्पोर्टी हैचबैक कार होगी। इस कार के अंदर आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार के अंदर आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। टाटा altroz रेसर मत्र 10 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार के अंदर आपको स्पोर्ट टियूं सस्पेंशन, लोअर राइड हाइट और बड़े डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलटाटा Altroz रेसर
इंजन1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन
पावर120 PS
टॉर्क170 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
त्वरण (0 से 100 kmph)10 सेकंड
सस्पेंशनस्पोर्ट टियूं सस्पेंशन
राइड हाइटलोअर राइड हाइट
ब्रेकबड़े डिस्क ब्रेक

मॉडर्न फीचर्स

टाटा altroz रेसर
टाटा altroz रेसर

टाटा की altroz रेसर में आपको न केवल बढ़िया परफॉरमेंस बल्कि साथ ही शानदार कम्फर्ट और कन्वेनैंस भी देखने को मिल जाता है। Altroz रेसर के अंदर आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स जैसे, इलेक्ट्रिक सनरूफ विथ वौइस् असिस्ट, वेन्टीलेटेड लाथेरेत्ते सीट, वायरलेस चार्जर, एयर पुरीफयेर, आतियादी देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 7 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा।

किफायती कीमत

टाटा मोटर्स ने अभी तक अपनी सारी गाड़ियों को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। टाटा मोटर्स अपनी नई आने वाली altroz रेसर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करने वाली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, नई altroz रेसर भारत के अंदर 10 लाख रुपए की कीमत पे आस पास लांच होगी। यह कार भारत के अंदर वॉक्सवैगन पोलो GT, हुंडई i20 N लाइन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिये: Maruti Suzuki Grand Vitara को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment