Suzuki लाया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी होगा इतनी कीमत पर लांच

Suzuki e Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर

सुजुकी भारत में एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इस कंपनी का टू व्हीलर सेगमेंट के अंदर इनोवेशन और एक्सीलेंस में बहुत ही अच्छा पुराना इतिहास रहा है। सुजुकी कंपनी भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इस बढ़ते मार्किट को देख अपना ध्यान इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की मैन्युफैक्चरिंग पे लगा रही है। सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी नई e Burgman को दुनिया के सामने शोकेस किया है।

e Burgman क्यों है खास

Suzuki
Suzuki

सुजुकी कंपनी की e Burgman एक class 2 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एमिशन फ्री और एफ्फिसिएंट मोबिलिटी प्रदान करती है। अगर आप भी आपके लिए एक सस्टेनेबिलिटी और इको फ्रेंडली स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो सुजुकी की यह आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। e Burgman देखने में ICE इंजन वाली Burgamn street जैसी ही दिखती है।

Burgman street में आपको 125 cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। e Burgman में आपको 1825 mm की लम्बाई और 765 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको 1140 mm की हाइट भी दी गई है। इस स्कूटर का कुल वजन 147 kg होगा।

दमदार परफॉरमेंस

e Burgman एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी, जिसमे की AC सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.36 Bhp की पावर और 18 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लम्बी दुरी की रेंज देगी। इसके अलावा इस स्कूटर में जो बैटरी इस्तेमाल की जाएगी, जो रिमूवेबल होगी, इसका मतलब है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कभी भी कही भी बैटरी निकल के चार्ज कर पाएंगे।

क्या होगी कीमत

सुजुकी e Burgman
सुजुकी e Burgman

सुजुकी ने e Burgman के लांच को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में इसी साल 2023 के आखिर महीने में या 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच कर दी जाएगी। सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जापान मोबिलिटी शो में भी शोकेस कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग भी भारतीय सड़को पे शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेके ये कहा जा रहा है, की इसकी कीमत ₹1 लाख रुपए के आस पास होगी।

यह भी देखिए: Honda ने आखिर दिखाया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – ये है Activa EV?

Leave a Comment