नई Skoda Octavia आई सामने, इतनी शानदार कीमत पर होगी भारत में लांच

Skoda Octavia RS iV

स्कोडा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मॉडर्न फीचर्स और अच्छी परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर स्कोडा सुपर्ब जैसी आइकोनिक गाड़ियों के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई कार को लांच करने वाली है। स्कोडा की ओक्टाविआ RS iV एक हाइब्रिड कार होगी। इस कार को स्कोडा 2023 तक भारत में लांच कर देगी।

इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। अगर आप भी आपके लिए इस वक्त एक इको फ्रेंडली सेडान कार की तलाश कर रहे है, जो की हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आये, तो आपके लिए स्कोडा की ओक्टाविआ RS iV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Skoda
स्कोडा ओक्टाविआ RS iV

ओक्टाविआ RS iV एक स्पोर्टी और मॉडर्न लुक वाली सेडान कार है। इस कार में आपको octavia RS जैसे ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आपको कुछ अलग डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को Octavia RS से अलग बनाते है।

इस कार में आपको टेल गेट पे octavia का बैज और चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पे देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पोर्टी काली ग्रिल, बूटलिड स्पोइलर, बड़े एग्जॉस्ट टिप और स्पोर्टियर बम्पर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा ओक्टाविआ RS iV
स्कोडा ओक्टाविआ RS iV

ओक्टाविआ RS iV में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह एक हाइब्रिड कार है, जो की 245 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। यह कार मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी।

इस कार में आपको 225 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। यह कार 83 kmpl की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आएगी। इस कार में आपको इको, नार्मल, स्पोर्ट और इंडिविजुअल जैसे कई सारे ड्राइविंग मोड देखने को मिल जायेंगे।

पैरामीटरविवरण
वाहन ब्रांडऑक्टाविया RS iV
इंजनहाइब्रिड
पावर245 bhp
टार्क400 Nm
0 से 100 kmph7.3 सेकंड
टॉप स्पीड225 Kmph
फ्यूल एफिशिएंसी8.3 kmpl
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल

किफायती कीमत

ओक्टाविआ RS iV एक नई मॉडर्न हाइब्रिड सेडान कार है। इस कार को अभी तक स्कोडा ने भारत के अंदर लांच नहीं किया है। लेकिन यह कार जल्द ही भारत में लांच होती देखने को मिलने वाली है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कुछ भी नहीं बताया है। कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: नई Kia Seltos को खरीदना हुआ आसान, जानिए आकर्षक EMI प्लान

Leave a Comment