₹3,646 रुपए की EMI पर मिलेगा सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी एक यंग और अम्बिशयस कंपनी है, जो की साल और सस्टेनेबल मोबिलिटी सलूशन अर्बन भारत के लिए बनती है। इस कंपनी को 2019 में सुहास राजकुमार जो की एक मैकेनिकल इंजीनियर है, उनके दवारा शुरू किया गया था। अगर आप आपके लिए भारत के अंदर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जो की बढ़िया फीचर्स, दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल वन
सिंपल वन

सिंपल वन एक स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शार्प लाइन और कर्व देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको चार रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : brazenX, ग्रेस वाइट, LightX और azure ब्लू। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टीयूब्लर अंडरबोन चेसी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टर्डी और स्टेबल फील देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 755 mm की लौ सीट हाइट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.5 kw की मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 kw की पीक पावर और 72 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, राइड, देश और सोनिक। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.95 सेकंड में 0 से 40 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से पार कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल बैटरी सेटअप देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 5 kwh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी वाटर रेसिस्टेंट IP67 की रेटिंग के साथ आती है। इस बाटरी को आप मत्र 5 घंटे 54 मिनट में 80 % तक चार्ज कर पाएंगे। इस स्कूटर में आपको 203 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर4.5 kW
पीक पावर8.5 kW
पीक टार्क72 Nm
राइडिंग मोड्सइको, राइड, देश, सोनिक
टॉप स्पीड (0-40 kmph)2.95 सेकंड
बैटरी सेटअपड्यूल बैटरी सेटअप
बैटरी क्षमता5 kWh
बैटरी चार्ज समय (80%)5 घंटे 54 मिनट
रेंज (सिंगल चार्ज पे)203 km
बैटरी रेटिंगIP67

मॉडर्न फीचर्स

सिंपल वन
सिंपल वन

सिंपल वन में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को कनेक्टेड और कनविनिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, राइड मोड और नेविगेशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको OTA अपडेट का सपोर्ट भी देखने कको मिल जाता है।

किफायती कीमत

सिंपल एनर्जी भारत के अंदर अपनी सभी टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच करती आरही है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको X ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ऑनलाइन बुक कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सिंपल एनर्जी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना अब और भी ज्यादा सरल हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसऋण राशिडाउन पेमेंटमासिक EMI
सिंगल टोन₹ 1,45,000₹ 1,30,500₹ 30,475₹ 4,177
ड्यूल टोन₹ 1,50,000₹ 1,35,000₹ 31,208₹ 4,321

यह भी देखिये: Royal Enfield ने लॉन्च करि अपनी नई Himalayan 450, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Comment