Contents
रॉयल एनफील्ड Hunter 350
रॉयल एनफील्ड एक भारतीय आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टाइल वाली पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल Hunter 350 को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है। यह असल में एक नियो रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की रॉयल एनफील्ड के क्लासिक चार्म, मॉडर्न फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ आती है।
आकर्षक डिज़ाइन
रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 एक स्लीक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ आती है, जो की ट्राइंफ की स्ट्रीट ट्विन मोटरसाइकिल से प्रेरित लुक्स लेके आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न सिग्नल्स और मिरर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको टेयरड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीस सीट दी गई है। हंटर 350 मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : रेट्रो और मेट्रो।
मॉडर्न फीचर्स
Hunter 350 में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल के राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल अनलोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसी कई अन्य जानकारियों को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। Hunter 350 में आपको रॉयल एनफील्ड का ट्रिप्पेर नेविगेशन सिस्टम का फीचर भी देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
रॉयल एनफील्ड की ओर से आने वाली Hunter 350 एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको वही इंजन देखने को मिल जाता है, जो की रॉयल एनफील्ड ने अपनी मेटेओर 350 और क्लासिक 350 में इस्तेमाल किया था। इस मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का एयर आयल कूल्ड , सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड की hunter 350 मोटरसाइकिल आपको 35 kmpl की शानदार माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | 349 cc, एयर आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर |
पावर | 20.2 bhp |
टार्क | 27 Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
माइलेज | 35 kmpl |
फ्यूल टैंक | 13 लीटर |
किफायती कीमत और EMI
रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने वाली hunter 350 मोटरसाइकिल एक स्टाइलिश, टार्की और फन टू राइड मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹1,49,900 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,74,430 रुपए तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
वेरिएंट | मूल्य (एक्ज-शोरूम) | EMI (36 महीने) | डाउन पेमेंट |
---|---|---|---|
रेट्रो | Rs. 1,49,900 | Rs. 4,318 | Rs. 10,530 |
मेट्रो डैपर | Rs. 1,59,900 | Rs. 4,888 | Rs. 10,530 |
मेट्रो रेबल | Rs. 1,74,430 | Rs. 5,032 | Rs. 10,817 |
यह भी देखिए: इस दिवाली इन 4 छोटी गाड़ियों पर चल रही है भारी छूट