Rolls Royce ने लांच की ₹209 करोड़ रुपए की लक्ज़री कार, जानिए क्या है खास

Rolls Royce Arcadia Droptail

Rolls Royce अल्ट्रा लक्ज़री व्हीकल बनाने में ग्लोबल लीडर है। यह कंपनी अपने आइकोनिक डिज़ाइन, इंजीनियरिंग और परफॉरमेंस के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इस कंपनी की शुरुवात 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस के दवारा की गई थी। यह दोनों ही फाउंडर सबसे बढ़िया कार बनाने के लक्ष्य पे काम करते थे। तबसे लेके आज तक रोल्स रॉयस को एक्सीलेंस, इनोवेशन और प्रेस्टीज का पर्यायवाची मान लिया गया है।

यह कंपनी एक ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई कार, आर्केडिया ड्राप टेल को शोकेस किया है। आर्केडिया ड्राप टेल असल में रोल्स रॉयस की चार बीस्पोके कोच बिल्ट रोडस्टर गाड़ियों में से एक है। इस कार को प्राचीन ग्रीक माइथोलॉजी से प्रेरित होक नाम दिया गया है। आर्केडिया ड्राप टेल असल में रोल्स रॉयस की सरफ्टमैनशिप, क्रिएटिविटी और एक्सक्लूसिविटी का शांदत उद्धरण है।

आकर्षक डिज़ाइन

रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्राप टेल
Rolls Royce आर्केडिया ड्राप टेल

Rolls Royce आर्केडिया ड्राप टेल असल में चार ड्राप टेल मॉडल में से एक है। इस कार को रोल्स रॉयस की डौन कार पे आधारित बनाया गया है। हलाकि इस कार में आपको नए तरह के डिज़ाइन वाली बॉडी और इंटीरियर देखने को मिल जाता है। साथ ही इस कार में आपको रियर सेक्शन बोट की टेल जैसा दिखाई देता है।

इस कार में आपको सफ़ेद रंग का एक्सटेरियर देखने को मिल जाट जाता है, जो की एल्युमीनियम और गिलास पार्टिकल को इन्फुसे करके बनाया गया है। ऐसा करने से इस कार में आपको कमाल का शिमरिंग इफ़ेक्ट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लोअर कार्बन फाइबर सेक्शन सिल्वर रंग का देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्राप टेल
Rolls Royce आर्केडिया ड्राप टेल

Rolls Royce आर्केडिया ड्राप टेल को असल में 6.75 लीटर का पावरफुल ट्विन टर्बो चार्ज V12 इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 593 bhp की पावर और 840.6 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 250 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 4.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार6.75 लीटर, ट्विन टर्बो चार्ज V12
पावर593 bhp
पीक टार्क840.6 Nm
गियरबॉक्स8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम
टॉप स्पीड250 km/h
0 से 100 kmph रफ़्तार4.9 सेकंड

भारी कीमत

Rolls Royce आर्केडिया ड्राप टेल असल में दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी और एक्सक्लूसिव गाड़ियों में से एक है। इस कार को ग्लोबल मार्किट में मत्र $30 मिलियन डॉलर की कीमत पे लांच किया है। वही भारत के अंदर इस कार की कीमत मत्र ₹209 करोड़ रुपए होगी।

यह Rolls Royce कार को बनाते वक्त क्लाइंट अपने अनुसार इस कार को कस्टमाइज करा सकते है। यह कार एक मास्टरपीस है, जो की इंजीनियरिंग और कला को दर्शाती है। इस कार में आपको बेहतरीन क्राफ्टमेनशिप और एक्सपेर्टीज़ देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: 2024 Nissan X-Trail जल्द होगी भारत में लांच, देगी टोयोटा Fortuner को टक्कर

Leave a Comment