सबसे ज्यादा फीचर व पावर के साथ मिलेगा River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड भारत के अंदर बढ़ती ही चली जा रही है। भारत के अंदर अब लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का महत्व और उससे जुड़े फायदों को समज रहे है, इसलिए अब हर कोई अपने लिए इलेक्ट्रिक वहां की तलाश कर रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर इस रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

River Indie
River Indie

रिवर इंडी कोई टिपिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, स्कूटरों की SUVs के तौर पे डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस और अडाप्टेबल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 20 इंच के वाइड अल्ट्रा फ्लैट फ्लोरबेद भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 12 लीटर का लोकबल ग्लोव बॉक्स USB चार्जर के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 43 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जहा पे आप दो हेलमेट को बड़े ही आराम से रख सकते है।

इस स्कूटर में आपको क्लिप एंड जो सिस्टम भी दिया गया है। इस स्कूटर हर प्रकार की रोड कंडीशन पे चलने योग बनाया गया है। रिवर इंडी में आपको 165 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 14 इंच के एलाय व्हील, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन वाइब्रेंट रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है ।

दमदार परफॉरमेंस

River Indie
River Indie

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6.7 kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 26 Nm का पीक टार्क भी पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 120 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है। रिवर इंडी में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.7 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पर कर जाती है।

पैरामीटरविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर6.7 kW
पीक टार्क26 Nm
बैटरी क्षमता4 kWh
रेंज120 km
राइडिंग मोड्सतीन प्रकार: नॉर्मल, स्पोर्ट, ईको
टॉप स्पीड90 kmph
एक्सेलरेशन (0-40 Kmph)3.7 सेकंड

किफायती कीमत

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक अनोखी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह न केवल एक बढ़िया इको फ्रेंडली विकल्प है, परन्तु साथ ही वैल्यू फॉर मनी भी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,25,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाई है। भारत के अंदर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की S1 प्रो, अथेर 450X, हीरो विदा v1 और TVS iQube से मुकाबला करती है।

यह भी देखिए: मात्र ₹138 रुपए/महीना खर्च पर चलेगा नया Bajaj Chetak Premium स्कूटर

Leave a Comment