क्वांटम की नई प्लाज्मा X इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत एक अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक रेवोलुशन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त भारत के अंदर ज्यादा से ज्यादा लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ पलायन कर रहे है। अब जब भी बात एक नई गाडी खरीदने की आती है, तो कई ग्राहक अब इलेक्ट्रिक वाहन का चुनाव करना ज्यादा पसंद करते है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
इस बढ़ती डिमांड को पूरा करते हुए, अब कई सारी कम्पनिया अपनी नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्किट में लांच कर रही है। इन्ही कंपनियों में से एक क्वांटम भी है, यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बढ़िया सोलुशन बनाने में लगाई हुई है। यह कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर क्वांटम प्लाज्मा X को भारत के अंदर लांच कर दिया है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
क्वांटम प्लाज्मा X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्फर्ट और फंक्शनलिटी पे ध्यान देती है। इस स्कूटर में आपको तीन अनोखे और आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको कुशिओं सीट और बढ़िया लेगरूम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको डिजिटल डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और मल्टीप्ल ड्राइव मोड के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
क्वांटम प्लाज्मा X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 1500 W की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 65 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में पको 60 V 50AH की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर को 110 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से दे जाती है।
पैरामीटर | मान |
---|---|
इलेक्ट्रिक मोटर | 1500 W |
टॉप स्पीड | 65 किमी/घंटा |
बैटरी क्षमता | 60 V 50AH |
रेंज | 110 km |
किफायती कीमत
क्वांटम प्लाज्मा X एक कपलिंग विकल्प है, उन अर्बन कम्यूटर के लिए जो की अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है जो की पावरफुल, फीचर रिच और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली हो। क्वांटम कंपनी ने अपनी इस प्लाज्मा X इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है । यह स्कूटर भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव कीमत पे आती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.09 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: Kia की सबसे पावरफुल व एडवांस इलेक्ट्रिक SUV अब होगी भारत में लांच, जानिए कीमत