Contents
Ola S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड बढ़ाता ही जा रहा है। भारत में सरकार के फेम 2 सब्सिडी को कम करने के बावजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में भारत में ओला इलेक्ट्रिक, जो की भारत की एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। उन्होंने भारत में अपनी ओला s1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेकंड जनरेशन लांच कर दिया है। ओला का s1 प्रो gen-2 स्कूटर इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप का सबसे ज्यादा प्रीमियम मॉडल है। ओला कंपनी ने 15 अगस्त को इस मॉडल के ऊपर से परदा हटाया था।
पहले से भी ज्यादा हलकी
ओला, जो की भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है, उसने फिरसे सभी लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है। ऐसा इस कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो gen-2 को लांच करके के किया है। ओला की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सभी अर्बन कम्यूटर्स के दिल में अपने शानदार डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के कारण एक खास जगह बना ली है। ओला S1 प्रो का Gen-2 वर्शन अब पहले से भी ज्यादा हल्का स्कूटर है, इस स्कूटर में ओला S1 प्रो के मुकाबले 6 किलो कम वजन है।
मोटर बैटरी और परफॉरमेंस
ओला s1 प्रो gen-2 इस कंपनी के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको पावरफुल मोटर और बड़ी बैटरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 195 किलोमीटर की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर के कारण 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। ओला कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो की इस स्कूटर को मत्र 5 ऑवर में फुल चार्ज कर देती है। इस गाडी में ओला ने एक 11 kw की पावरफूल मोटर का इस्तेमाल किया है, यह मोटर पुरानी ओला s1 प्रो के मुकाबले 3Kw ज्यादा पावरफुल है।
यह भी देखिए: TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में है ABS ब्रेक जैसे धांसू फीचर
मॉडर्न फीचर्स
Ola S1 प्रो gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते जो की इस गाडी के प्रीमियम स्टेटस को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो की ओला मैप्स, GPS, म्यूजिक प्लेयर, मोबिए कनेक्टिविटी, Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे कई अन्य फीचर को दिखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय व्हील्स, टुबलेस टायर, डिस्क ब्रेक सिस्टम, फ़ास्ट चार्जर, USB पोर्ट और मल्टीप्ल राइडिंग मोड जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है।
सेफ्टी फीचर्स
किसी भी गाडी में चालक की सुरक्षा सबसे ज्यादा एहम होती है। ओला S1 प्रो gen 2 में आपको सुरक्षा के मामले में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय व्हील, तुबेलेस टायर, डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे सेफ्टी के फीचर देखने को मिल जाते है। यह सभी फीचर चालक को गाडी चलते वक्त और भी कॉन्फिडेंस देते है और गाडी को स्टेबल रखते है।
किफायती कीमत
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी शानदार परफॉरमेंस और फीचर्स के अल्वा अपनी किफायती कीमत के लिए भी जानी जाती है। ओला की S1 प्रो gen-2 भी मार्किट में बहुत ही ज्यादा आकर्षित कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम कीमत मत्र ₹1,47,499 रुपए है। जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में एक किफायती विक्लप बना देती है। ओला चाहती है की उनकी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के हर घर में पहुंचे इसलिए ओला अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र ₹3299 रुपए की मासिक EMI पर भी दे रही है, इसके लिए बस आपको शुरुवात में ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। फिर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते है और इसके बाद कुछ समय तक हर महीने आपको ₹3299 की EMI देनी पड़ेगी।