नई 2023 Royal Enfield Bullet 350 में मिलेंगे ये कमाल के बदलाव

नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड bullet 350

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में अभी काफी ज्यादा उथल पुथल चल रही है। इस समय फेस्टिव महीने के पास आने से अभी सभी मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई मोटरसाइकिल के लांच के तैयारी में लगे हुए है। भारत में अभी सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट जिस मोटरसाइकिल के लांच लिए सबसे ज्यादा उत्सुक है, वो है नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड bullet 350। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी है जो की अपने रेट्रो स्टाइल डिज़ाइन और रॉ परफॉरमेंस के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। यह कंपनी अभी अपनी पुरानी आइकोनिक bullet 350 मोटरसाइकिल की नई जनरेशन को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। मार्किट में इस मोटरसाइकिल को लेके कुछ बाते लीक हुई है, जो की इस मोटरसाइकिल में आने वाले फीचर्स के बारे में थोड़ा बहुत बता देती है।

तीन नए वैरिएंट

3 154
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड bullet 350

अभी के लिए लक्स के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको दो वारेंट देखने को मिल जाते है : स्टैण्डर्ड मॉडल और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल। पर अब नई जनरेशन bullet 350 में आपको तीन अलग अलग प्रकार के वैरिएंट देखने को मिलेंगे। यह तीनो ही वैरिएंट अलग अलग प्रकार के ग्राहकों को उनकी इछाये अनुसार कटर करेंगे। इस नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड bullet 350 के बेस वैरिएंट में आपको सिंगल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिलेगा, वही बाकि सभी हायर वैरिएंट में आपको ड्यूल चैनल ABS सेटअप देखने को मिलेगा।

नया डिज़ाइन

सुरक्ष में बदलाव के अल्वा, नई जनरेशन बुलेट 350 में आपको डिज़ाइन में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में अब कुछ नए एलिमेंट दिए गए है, जो की इस मोटरसाइकिल को अब पहले से भी ज्यादा आकर्षित बनाएँगे। इस मोटरसाइकिल में बुलेट के आइकोनिक डिज़ाइन को साथ रख के नए डिज़ाइन एलिमेंट्स को जोड़ा है, जिस से की इस नई मोटरसाइकिल में आज भी आइकोनिक बुलेट का डिज़ाइन झलकता है। कुछ सूत्रो के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक सिंगल पीस सीट देखने को मिलेगी। इसके अल्वा अब रियर फेंडर का आकर पहले से भी ज्यादा चौकोर होगा। इस नई मोटरसाइकिल में आपको नई टेल लाइट भी देखने को मिलेगा, जो की इसके डिज़ाइन में एक मॉडर्न टच लाएगी।

बढ़िया परफॉरमेंस

नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड bullet 350
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड bullet 350

पुरानी और आइकोनिक क्लासिक 350 से प्रेरित होक, नई जनरेशन बुलेट 350 वही मैकेनिकल फॉउंडेशन का इस्तेमाल करती है जो की पुरानी क्लासिक 350 में देखने को मिलता था। इसके अलाव इस नई bullet 350 में आपको नया J प्लेटफार्म इंजन देखने को मिल जाता है। यह नया इंजन इस मोटरसाइकिल को संतुलित पावर और रेफिनेमेंट का कॉम्बिनेशन देता है। इस मोटरसाइकिल में एयर कूल्ड 349cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो की अपने बढ़िया आउटपुट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 20.2 hp की पावर और 27Nm का टार्क देखने को मिल जाता है।

निष्कर्ष

रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने वाली नई जनरेशन बुलेट 350 ने अपने लांच के लिए कई सारे मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट को अपनी लीक हुई जानकारी से आकर्षित कर दिया है। अब सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट बड़ी ही बेसब्री इस मोटरसाइकिल के लांच होने का इंतज़ार कर रहे है। इस मोटरसाइकिल की लीक हुई जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल में अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल पावर, परफॉरमेंस और एस्थेटिक का एक शानदार कॉम्बिनेशन बनके मार्किट में आएगी ।

Leave a Comment