ओला Cruiser मोटरसाइकिल
ओला इलेक्ट्रिक, भारत की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी मॉडर्न डिज़ाइन, फीचर्स से भरी और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में अपनी चार नई आने अली इलेक्ट्रिक बाइक के कांसेप्ट को शोकेस किया था। जहा उन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेके उनके विज़न की झलक दी थी। उन चारो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में से ओला की Cruiser मोटरसाइकिल बाकि सब मोटरसाइकिल से अपने मस्कुलर व इम्पोसिंग लुक के कारण अलग उभर के दिखाई दे रही थी।
आकर्षक डिज़ाइन
ओला Cruiser कांसेप्ट में आपको मॉडर्न क्रूजर मोटरसाइकिल के कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको लौ स्लुंग सीट, लम्बे हैंडलबार और रिलैक्स्ड फुट पेग देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक व स्ट्रीमलाइन बॉडी देखने को मिल जाती है। Ola Cruiser मोटरसाइकिल के अंदर आपको बड़ी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
रेंज व परफॉरमेंस
ओला इलेक्ट्रिक की Cruiser मोटरसाइकिल एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको दमदार मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की इस बाइक में शानदार पीक पावर आउटपुट और टॉर्क पैदा करेगी। ऐसा माना जा रहा है की इस मोटरसाइकिल में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल में आपको 200 से 250 Km की रेंज बड़े ही आराम से देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर्स भी देखने को मिल जायेगा।
क्या होगी कीमत
ओला Cruiser भारत में कब लांच करी जाएगी, इसकी पक्की जानकारी अभी तक ओला इलेक्ट्रिक दवारा बताई नहीं गई है, परन्तु ऐसा माना जा रहा है की इस मोटरसाइकिल को ओला जल्द ही 2024 के अंत में लांच करेगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की इसकी कीमत ₹2.70 लाख रुपए होगी। भारतीय मार्किट में ओला की यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ABZO VS01, joy इ-बाइक बीस्टम और srivaru मोटर्स प्राना जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: मात्र ₹2,400 की EMI पर मिलेगी TVS Jupiter स्कूटर