Contents
SUVs और सेडान पे ऑफर व् डिस्काउंट
भारत देश इस वक्त आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा प्रगति कर रहा है। इस बढ़ती हुई आर्थिक प्रगति के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल उधियोग भी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर अब ग्राहको के बिच सेडान या SUVs की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ती चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख अब कई सारे मैन्युफैक्चरर मार्किट में अपना मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों पे भरी छूट दे रहे है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई कार लेना चाहा रहे है, तो निचे दिए गए ऑफर और डिस्काउंट की जानकारी आपके मदद आसकती है ।
1. स्कोडा kushaq और स्लाविआ
स्कोडा की Kushaq और स्लाविआ ये दोनों ही गाड़ियों में आपको 2 लाख रुपए तक का फायदा देखने को मिल जाता है। जिसमे की ₹25000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। स्कोडा की kushaq एक फीचर पैक SUV है। इस कार में आपको 1.0 लीटर का TSI टुब्रो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इस कार में आपको 1.5 लीटर का तसि इंजन भी देखने को मिल जाता है। वही बात की जाये स्कोडा स्लाविआ की तो इसमें आपको यही दो इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है।
2. वॉक्सवैगन तैगुन
तैगुन एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट SUV है, जो की दो प्रकार के इंजन के विकल्प के साथ आती है। इस कार में आपको 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर का TSI इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह कार पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कॉकपिट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसे कई सारे फीचर के साथ आती है।
इस फीचर रिच SUV को भारत के अंदर अनेको ट्रिम के विकल्प के साथ लांच किया गया है। इस कार में आपको ₹1.3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। यह डिस्काउंट असल में तीन डिस्काउंट व् ऑफर को मिला के बनाया गया है। जिसमे की ₹60000 रुपए का कॅश डिस्काउंट, ₹40000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट और ₹30000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। अगर आप यह कार लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए ये ऑफर इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बना देता है।
3. वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन की Virtus एक फीचर रिच सेडान का है। इस कार में आपको वही प्लेटफार्म और इंजन देखने को मिल जाता है, जो की तैगुन में दिया गया है । इस कार में आपको स्पेसियस केबिन और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर इस वक्त ₹75,000 रुपए तक के डिस्काउंट पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको ₹30000 रुपए का कॅश डिस्काउंट, ₹30000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और ₹15000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट देखने को मिल जाता है ।
यह भी देखिए: मारुती सुजुकी स्विफ्ट की नई जनरेशन मॉडल जल्द ही होगी भारत में लांच