Norton V4CR बाइक
नॉर्टन एक जानी मानी लीडिंग ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल V4CR को शोकेस किया है। यह कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल असल में नॉर्टन V4SV सुपरबाइक पे आधारति है। नॉर्टन V4SV एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जो की TVS दवारा ओन नॉर्टन मोटरसाइकिल ने 2023 में लांच किया था। नॉर्टन V4CR मोटरसाइकिल को इस ब्रांड के हेडक्वार्टर जो की सोलिहुली UK में है, वह बनाया गया है।
आकर्षक डिज़ाइन
Norton V4CR में आपको स्ट्रिप बैक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको हैंडमेड एल्युमीनियम रमे और टाइटेनियम एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको अनोखा और एग्रेसिव स्टान्स दिया गया है। यह एक कैफ़े रेसर प्रेरित डिज़ाइन है, इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे एल्युमीनियम के पुर्जे देखने को मिल जाते है। V4CR में आपको सिंगल साइडेड एल्युमीनियम स्विंगआर्म, कार्बन फाइबर टेल सेक्शन, गोल LED हेडलाइट, जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
इस मोटरसाइकिल में आपको नया कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। Norton में आपको ओहलिनस का सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है । इस मोटरसाइकिल में आपको 43 mm का NIX30 फ्रंट फोर्क और TTXGP रियर शॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ब्रेम्बो ब्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 330 mm की दो डिस्क फ्रंट व्हील में और 245 mm की एक डिस्क रियर व्हील पे देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
नॉर्टन V4CR एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 1200 cc का V4 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरीकक्लि में 185 bhp की पावर 12500 rpm पे और 125 Nm का टार्क 9000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। साथ ही यह मोटरसाइकिल मत्र 3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 18 लीटर का फ्यूल टैंक और 15 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | 1200 cc V4 |
पावर | 185 bhp at 12500 rpm |
टार्क | 125 Nm at 9000 rpm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
0 से 100 kmph | 3 सेकंड |
किफायती कीमत
Norton V4CR एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं किया गया है। लेकिन नॉर्टन जल्द ही अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत में लांच करेगी। अभी तक कंपनी ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल की कीमत को लेके कुछ भी बात नहीं की है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹43 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को नॉर्टन ने अभी हाल ही में हुए 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी शोकेस किया है।
यह भी देखिए: 640Km रेंज के सात Skoda ने भारत में लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत