ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X मोटरसाइकिल
ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने अभी हाल ही भारत के अंदर अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का नाम स्क्रेम्ब्लेर 400X है। इस गाड़ी के लिए काफी समय से सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस मोटरसाइकिल को बनाते वक्त ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने स्पीड 400 को आधार के तौर पे इस्तेमाल किया है।
ट्राइंफ नै अपनी स्पीड 400 मोटरसाइकिल में कुछ बड़े बदलाव करके, एक ऐसी मोटरसाइकिल को बनाया है, जो की ऑफ रोअडिंग के लिए एक बढ़िया है। भारत के अंदर स्क्रेम्ब्लेर 400X बाकि एडवेंचर मोटरसाइकिल जैसे, KTM 390 एडवेंचर X, Yezdi स्क्रेम्ब्लेर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से मुकाबला करेगी। भारत के अंदर स्क्रेम्ब्लेर 400X की कीमत मत्र ₹2.63 लाख रुपए राखी गई है, जो की स्पीड 400 मोटरसाइकिल से मत्र 30,000 रुपए ज्यादा है।
आकर्षक डिज़ाइन व् फीचर्स
स्क्रेम्ब्लेर 400X को बनाते वक्त ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने अपनी दो शानदार मोटरसाइकिल स्क्रेम्ब्लेर 900 और 1200 से प्रेरणा ली है। इस बाइक में आपको रेट्रो स्टाइल लुक देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको गोल हेडलैंप और हाई माउंटेड एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर ट्राइंफ ने फ्लैट सीट और सरल टेल सेक्शन दिया है। भारत के अंदर ट्राइंफ की स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल तीन आकर्षक रंगो में देखने को मिल जाती है : फैंटम ब्लैक, कार्निवाल रेड और खाकी ग्रीन।
स्क्रेम्ब्लेर 400X में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल में कन्वेन्स और कम्फर्ट को और भी ज्यादा बड़ा देते है । इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और समय जैसी जानकरी को दिखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्विचब्ले रियर ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
स्क्रेम्ब्लेर 400X एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस बाइक के अंदर आपको वही दमदार इंजन देखने को मिल जाता है जो की स्पीड 400 में इस्तेमाल किया गया था। इस मोटरसाइकिल में आपको 398 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड DOHC चार वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 PS की पावर 8,000 rpm पे और 37.5 Nm का पीक टार्क 6,500 rpm पे पैदा करता है। ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आता है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
बाइक का नाम | स्क्रेम्ब्लेर 400X |
इंजन टाइप | सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड DOHC |
इंजन वॉल्यूम (सीसी) | 398 |
वाल्व की संख्या | चार |
पावर (PS @ RPM) | 40 @ 8,000 |
पीक टार्क (Nm @ RPM) | 37.5 @ 6,500 |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड, स्लिपर और असिस्ट क्लच सहित |
यह भी देखिए: जानिए कितने में बदलती है TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी