नए Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक जो की भारत की एक लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, उन्होंने फिरसे अफ्फोर्डबल और इको फ्रेंडली अर्बन कम्यूटिंग के सेगमेंट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाके, पुरे मार्किट को हिला दिया है। ओला के तरफ से आने वाली उनकी लेटेस्ट Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक नया स्तर खड़ा किया है। यह इल्क्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स और परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड अपने साथ लेके आती है। ओला एक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिसका ये S1X सबसे किफायती व कमाल का ई-स्कूटर है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी खास बाते व इसकी कीमत और EMI प्लान।

पावर और परफॉरमेंस

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में आपको ओला की और सी तीन नए वैरिएंट देखने को मिल जाते है। यह तीनो ही वैरिएंट ग्राहकों की अलग अलग प्रकार की जरुरतो और परेफरेंस को केटर करते है। Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला विकल्प 2 kw वाला वैरिएंट है, इस वैरिएंट में आपको 85 Kmph की टॉप स्पीड और 91 kmph की रेंज देखने को मिल जाती है। अब जिन लोगो को थोड़ी और बेहतर परफॉरमेंस चाहिए वो S1X 3kw वैरिएंट के तरफ जा सकते है। इस वैरिएंट में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड और 151 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

अब अगर Ola S1X सीरीज के सबसे ज्यादा प्रीमियम वैरिएंट की बात करी जाये, तो ओला S1X + में आपको 3 kw की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है और कुछ प्रीमियम फीचर्स भी मिल जाते है जो की सफर को और ज्यादा मजेदार बना देते है। इस S1X में बढ़िया टॉप स्पीड व बढ़िया रेंज मिलती है जो की इस बजट रेंज का कोई दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं देता। आप अगर ओला S1X के साथ जाते हैं तो ये आपको एक लम्बे समय तक बढ़िया अनुभव देगा व इसकी परफॉरमेंस में कोई भी फ़र्क़ नहीं दिखेगा समय के साथ व ये सालों साल ऐसे ही चलता रहेगा।

मॉडर्न फीचर्स

5 इंच की LCD डिस्प्ले
5 इंच की LCD डिस्प्ले

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिर्फ अच्छी परफॉरमेंस ही नहीं बल्कि शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। भले ही ओला की S1X के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, परन्तु कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर की भी कोई कमी नहीं राखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की सफर और गाडी से जरुरी सभी जरुरी जानकारी को दिखती है। इसके अलावा इस गाडी में कीलेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है।

S1X सीरीज में आपको जनरेशन 2 प्लेटफार्म के कारण 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्लैटबोर्ड भी देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा सुरक्षा के नजरिये से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। इस S1X में आपको सभी आधुनिक फीचर के साथ स्ट्रांग बॉडी भी मिलती है जो आपका लम्बे समय तक साथ देगी। यह एक सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की ओला का एंट्री लेवल या कह सकते हैं की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी शुरुवात से ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के इतना ज्यादा किफायती होने के कारण दुनिया भर में जानी जाती है। ओला ने अपनी इस पहचान को S1X के साथ भी जोड़े रखा है। ओला की S1X आपको भारत में ₹97,302 रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,27,610 रुपए तक जाती है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर माना गया है इसके फीचर व परफॉरमेंस को देखते हुए। इस बजट में आपको S1X के आलावा कोई दूसरा स्कूटर नहीं मिलेगा जिसमे इतने फीचर व इतना सुन्दर डिज़ाइन मिलेगा।

वैरिएंटकीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)अवधि
S1X 2kW₹97,302₹4,865₹3,33836 महीने
S1X 3kW₹1,01,499₹5,074₹3,48236 महीने
S1X+₹1,27,610₹6,380₹4,37836 महीने
EMI प्लान

ये भी देखिए: कितना आता है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्चा

Leave a Comment