नई Kia Seltos अब मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर, जानिए आकर्षक फीचर

KIA सेल्टोस फेसलिफ्ट

Kia एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी असल में हुंडई मोटर ग्रुप का ही हिस्सा है। किआ भारत के अंदर 2019 में आई थी। किआ कंपनी भारतीय मार्किट में आते ही एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। Kia ने भारत के अंदर अपनी पहेली गाडी के तौर पे सेल्टोस को लांच किया था। Kia की सेल्टोस को भारत के अंदर उसके आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा था।

किआ ने अभी अपनी इसी कार को भारत के अंदर 2024 में एक नए फेसलिफ्ट अवतार में लांच किया था। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में आपको न केवल कॉस्मेटिक बल्कि फंक्शनल अपडेट भी देखने को मिल जाते है। यह कार अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न डिज़ाइन और रिफाइंड परफॉरमेंस के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों किआ सेल्टोस है, इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

2024 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में आपको नया और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न लुक देखने को मिल जाते है। इस कार के फ्रंट में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है, जो की नए मेष पैटर्न और स्लिवर ट्रिम के साथ आती है। इस कार में आपको नए LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको वर्टीकल फोग लाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फ्रंट बम्पर और स्किड प्लेट को भी नया डिज़ाइन देके इस कार को और भी ज्यादा एग्रेसिव लुक दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

2024 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है । यह इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जो की इस कार में 160 PS की पावर और 235 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल, 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है, जो की इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का iMT या 6 स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
1.5 लीटर पेट्रोल1151446 स्पीड मैन्युअल या CVT
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1602356 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक
1.5 लीटर डीजल1162506 स्पीड iMT या 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक

किफायती कीमत

2024 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को किआ ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर यह कार MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, वॉक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुषाक जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI
एचटीई पेट्रोल₹ 10.90 लाख₹ 1.09 लाख₹ 21,066
एचटीके पेट्रोल₹ 11.90 लाख₹ 1.19 लाख₹ 22,997
एचटीके प्लस पेट्रोल₹ 12.90 लाख₹ 1.29 लाख₹ 24,928
एचटीएक्स पेट्रोल₹ 14.90 लाख₹ 1.49 लाख₹ 28,791
एचटीएक्स प्लस पेट्रोल₹ 15.90 लाख₹ 1.59 लाख₹ 30,722
जीटीएक्स प्लस पेट्रोल₹ 16.90 लाख₹ 1.69 लाख₹ 32,653
जीटीएक्स प्लस (एस) पेट्रोल₹ 17.90 लाख₹ 1.79 लाख₹ 34,584
एचटीई डीजल₹ 11.90 लाख₹ 1.19 लाख₹ 22,997
एचटीके डीजल₹ 12.90 लाख₹ 1.29 लाख₹ 24,928
एचटीके प्लस डीजल₹ 13.90 लाख₹ 1.39 लाख₹ 26,859
एचटीएक्स डीजल₹ 15.90 लाख₹ 1.59 लाख₹ 30,722
एचटीएक्स प्लस डीजल₹ 16.90 लाख₹ 1.69 लाख₹ 32,653
जीटीएक्स प्लस डीजल₹ 17.90 लाख₹ 1.79 लाख₹ 34,584
जीटीएक्स प्लस (एस) डीजल₹ 18.90 लाख₹ 1.89 लाख₹ 36,515
एक्स-लाइन पेट्रोल₹ 18.90 लाख₹ 1.89 लाख₹ 36,515
एक्स-लाइन डीजल₹ 19.90 लाख₹ 1.99 लाख₹ 38,446
एक्स-लाइन (एस) पेट्रोल₹ 19.90 लाख₹ 1.99 लाख₹ 38,446
एक्स-लाइन (एस) डीजल₹ 20.30 लाख₹ 2.03 लाख₹ 39,218

यह भी देखिए: Volvo ने लांच की अपनी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कमाल की कीमत

Leave a Comment