Contents
Hyundai i20 N लाइन
हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी नई फेसलिफ्टेड i20 N लाइन को भारत के अंदर लांच कर दिया है। इस हैचबैक में आपको स्पोर्टी परफॉरमेंस, मॉडर्न लुक्स व शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। हुंडई कंपनी की N परफॉरमेंस डीवीशंन में i20 N लाइन पहेली गाडी है। इस गाडी ने अभी एंथोसिएस्ट व हुंडई के ग्राहकों का दिल जीत लिया है। यह एक फन तो ड्राइव कार है, जो की एक अनोखे स्पोर्टी स्टाइल के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस
2023 की हुंडई i20 N लाइन एक पावरफुल हैचबैक कार है, इस गाडी में आपको 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी के अंदर 120 PS की पावर और 172 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी के अंदर आपको 6 स्पीड का मैन्युअल और 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। हुंडई i20 N लाइन में आपको 160 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, इसके अलावा यह कार मत्र 10 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है।
आकर्षक डिज़ाइन
2023 की हुंडई i20 N लाइन में आपको नया व रिफ्रेश डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो की इस हैचबैक को पहले से भी ज्यादा अग्ग्रेसिवे व स्पोर्टी लुक देता है। इस गाडी में आपको नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की फ्लग पैटर्न के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको नए डिज़ाइन के बम्पर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील दिए गए है। इस गाडी के अंदर आपको काले रंग के ORVMs और लाल रंग के कैलिपर भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें रियर में आपको रूफ माउंटेड स्पोइलर, ट्विन एग्जॉस्ट टिप और डिफ्यूजर देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर्स
2023 की हुंडई i20 N लाइन के अंदर आपको कई सरे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी की सेफ्टी, कम्फर्ट व कनेक्टिविटी को पहले से भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस गाडी के अंदर आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको बोस का प्रीमियम सेवन स्पीकर साउंड सिस्टम, विरलेस चार्जर, सनरूफ, एयर पूरिफिएर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
हुंडई कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी गाड़ियों को कॉम्पिटेटिव व किफायती दाम पे लांच करती आरही है। हुंडई i20 N लाइन को भी इस कंपनी ने बेहद ही सस्ते दाम पर भारत में लांच किया है। भारत के अंदर इस गाडी की कीमत मत्र ₹9.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹12.31 लाख रुपए तक जाती है। इस गाड़ी के भारतीय मार्किट में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा हुंडई कंपनी ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इसको खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
प्रकार | ट्रांसमिशन | मूल्य | डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|---|---|---|
N6 | मैनुअल | ₹ 9.99 लाख | ₹ 2.22 लाख | ₹ 18,961 |
N6 | ऑटोमैटिक | ₹ 11.09 लाख | ₹ 2.56 लाख | ₹ 21,731 |
N8 | ऑटोमैटिक | ₹ 12.31 लाख | ₹ 2.58 लाख | ₹ 21,981 |
यह भी देखिए: मात्र ₹10,000 की EMI पर घर लेजाएं Maruti Brezza