नई Honda Elevate हुई लांच ₹10.99 की शुरुवाती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

नई Honda Elevate

हौंडा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में मिलने वाली बढ़िया जापानीज टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के कारण जानी जाती है। अभी इस कंपनी ने भारत के अंदर भारतीय ऑटोमोबाइल माकेर्ट में अपनी नई SUV, हौंडा Elevate को लांच कर दिया है। यह SUV हौंडा के तरफ से भारत में बेचीं जाने वाली एक बढ़िया SUV है, इसमें आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर्स का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Honda Elevate
Honda Elevate

हौंडा की नई SUV, Elevate के अंदर आपको एक अर्बन फ्रीस्टाइलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की फंक्शनलिटी और स्टाइल का बढ़िया कॉम्बिनेशन बनके सामने आते है। इस गाडी में आपको 4,312 mm की लम्बाई, 1,790 mm की चौड़ाई, और 1,650 mm की उचाई देखने को मिल जाती है। हौंडा की इस गाडी में आपको लम्बा 2,650 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 458 लीटर की बड़ी बूट स्पेस और 220 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है, जिस कारण आप इस गाडी में ज्यादा से ज्यादा सामान ले जा सकते हो और साथ ही आपको शहर के अंदर स्पीड ब्रेकर या सड़क पी गाडो में कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

दमदार इंजन व परफॉरमेंस

हौंडा की Elevate एक पावरफुल SUV है, इस गाड़ी में आपको एक 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पावरफुल i-VTEC DOHC वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है जो की आपको हौंडा सिटी की पांचवी जनरेशन में देखने को मिल जाता है । यह इंजन इस गाडी को 121 PS की शानदार पावर और 145 Nm का पीक टार्क पैदा करके देगा। इसके अल्वा ग्राहक अपनी हौंडा Elevate के लिए 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन में से किसी भी एक का चयन कर सकते है। यह दोनों ही ट्रांसमिशन सिस्टम, इस गाडी को और भी ज्यादा बढ़िया स्मूथ ड्राइविंग अनुभव देते है।

हौंडा Elevate न केवल एक पावरफुल SUV है, परन्तु इसमें आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन के अंदर 15.31 kmpl की बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इसके CVT ट्रांसमिशन में आपको 16.92 kmpl की बढ़िया माइलेज मिल जाती है। इसके अल्वा इसका इंजन BS6 स्टेज 2 एमिशन नॉर्म का भी पालन करता है और E20 कम्पेटिबिलिटी के साथ आता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.5 लीटर, चार सिलिंडर वाला i-VTEC DOHC पेट्रोल
मैक्सिमम पावर (PS)121 PS
मैक्सिमम टॉर्क (Nm)145 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड CVT
माइलेज (मैन्युअल)15.31 kmpl
माइलेज (CVT)16.92 kmpl
एमिशन स्टैंडर्डBS6 स्टेज 2, E20 कम्पेटिबल

मॉडर्न फीचर्स

Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate के अंदर आपको बढ़िया परफॉरमेंस व डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको एक 7 इंच का फुल HD TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इसमें आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कंपनी दवारा दिया गया है। इस गाडी के अंदर आपको छे एयर बैग्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको हौंडा सेंसिंग सुइट भी देखने को मिल जाता है जो की इस गाडी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस का सपोर्ट लता है। इसके अल्वा इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, DRLs और टेल लैंप भी देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

हौंडा ने अपनी इस बेहतरीन SUV को भारतीय मार्किट में बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। जहा कोई भी ग्राहक हौंडा Elevate SUV को भारत में मत्र 10,99,900 रुपए की शुरुवाती कीमत पे खरीद सकता है। इसके गाडी के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर 15,99,900 रुपए राखी गई है। इसके अल्वा हौंडा Elevate के आपको भारत के अंदर सात वैरिएंट देखने को मिल जाते है : SV MT, V MT, V CVT, VX MT, VX CVT, ZX MT, ZX CVT। हौंडा कंपनी ने अपनी इस नई SUV को भारत में खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, Honda Elevate के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान लांच किये है।

वैरिएंटमूल्य (INR)डाउनपेमेंट (INR)EMI (INR)
Honda Elevate SV MT12.84 लाख1,84,35723,369
Honda Elevate VX CVT16.97 लाख2,36,83431,018
Honda Elevate ZX CVT 18.84 लाख2,64,15834,418

यह भी देखिए: BMW ले आया भविष्य की इलेक्ट्रिक गाडी, देखिए कमाल की कीमत

Leave a Comment