2024 Hyundai Creta में मिलेंगे ये फीचर व इतनी बढ़ेगी कीमत

हुंडई Creta फेसलिफ्ट

हुंडई Creta, जो भारत की सबसे लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV है, जल्द ही एक नए अवतार में आने वाली है। Hyundai ने इसकी फेसलिफ्टेड वर्जन को 2024 के शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जिसके कारण से सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट की अभी से ही इसके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। तो चलिए जानते हैं की हुंडई Creta फेसलिफ्ट में क्या-क्या नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिलने वाले है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Creta फेसलिफ्ट
हुंडई Creta फेसलिफ्ट

हुंडई Creta फेसलिफ्ट का डिज़ाइन काफी हद तक Palisade SUV से प्रेरित होगा, जो कि ग्लोबल मार्केट् में उपलब्ध है। इसका फ्रंट एन्ड बिलकुल नया होगा, जिसमें क्यूब जैसी डिटेल वाली ग्रिल, वर्टीकल स्प्लिट हेडलैम्प्स, Palisade-स्टाइल LED DRLs और नए डिज़ाइन का फ्रंट बम्पर जैसे एलिमेंट्स देखने को मिल जायेंगे। इसके साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, बस एलाय व्हील्स नए डिज़ाइन के होंगे। इसके रियर एन्ड में भी कुछ नोटिसेबल बदलाव होंगे, जैसे कि नई LED टेललैंप्स और मॉडिफाइड बम्पर, आतियादी। परन्तु इस गाडी के डाइमेंशन्स में आपको कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा ।

मॉडर्न फीचर्स

हुंडई Creta फेसलिफ्ट
हुंडई Creta फेसलिफ्ट

Hyundai Creta facelift का सबसे बड़ा हाइलाइट उसका एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होगा, जो कि ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, collision अवोइडेन्स, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स देगा। इसके अलावा, इसमें फुल्ली डिजिटल 10.25-inch ड्राइवर्स डिस्प्ले भी हो सकता है। इसके अलावा इसमें और भी features होंगे, जैसे कि वायरलेस फ़ोन चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, उसब Type-C चार्जेर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स और सिक्स एयरबैग्स आतियादी।

क्या हो सकती है कीमत

हुंडई Creta फेसलिफ्ट में वेरना का 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जायेगा , जो कि 160bhp का पावर पैदा करेगा। इस इंजन में मैनुअल और DCT गियरबॉक्स का विक्लप देखने को मिल जायेगा। वर्तमान मॉडल के 1.5L नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन भी इसमें रहेंगे, जो कि 115bhp का पावर पैदा करते हैं। हुंडई Creta फेसलिफ्ट की कीमत ₹11 लाख से ₹18 लाख तक के बीच कही होगी। इस गाडी को हुंडई जल्द ही भारत में 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच कर देगी।

विशेषताविवरण
मॉडलहुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
इंजन विकल्प1.5L टर्बो पेट्रोल (160bhp), 1.5L नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp), 1.5L डीजल (115bhp)
ट्रांसमिशन विकल्पमैनुअल और DCT गियरबॉक्स
मूल्य सीमा₹11 लाख से ₹19.5 लाख
अपेक्षित लॉन्च2024 की शुरुवाती महीनों में

यह भी देखिए: 120km रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹2,200 की EMI पर

Leave a Comment