Contents
TVS Apache RTR 160 बाइक
अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की शानदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया एफिशिएंसी के साथ आये, तो आपके लिए TVS की अपाचे RTR 160 मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है।
आकर्षक डिज़ाइन
TVS अपाचे RTR 160 में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की रोड पे चल रहे ज्यादा तर लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको शार्प LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की DLRs के साथ आती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है । TVS की अपाचे RTR 160 मोटरसाइकिल में आपको X रिंग चैन और 120 mm का चौड़ा टायर देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल की स्टेबिलिटी को और भी ज्यादा बेहतर कर देता है।
मॉडर्न फीचर्स
TVS के तरफ से आने वाली अपाचे RTR 160 में आपको कई सरे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वौइस् असिस्ट के साथ देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में दिया गया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड, rpm, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, जैसी कई सारी अन्य जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें इमरजेंसी के लिए कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर दिया गया है।
दमदार इंजन
TVS अपाचे RTR एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस गाडी के अंदर आपको 159.7 cc का दमदार एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 8750 rpm पे 16.04 PS की पावर और 7000 rpm पे 13.85 Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 107 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही माइलेज की बात करी जाये, तो इस मोटरसाइकिल में आपको 47 Kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन टाइप | एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, 159.7 cc |
पावर (PS @ RPM) | 16.04 @ 8750 |
टार्क (Nm @ RPM) | 13.85 @ 7000 |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
टॉप स्पीड (kmph) | 107 |
माइलेज (Kmpl) | 47 |
किफायती कीमत व् EMI प्लान
TVS कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। TVS apache RTR 160 मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन प्रकार के वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : ड्रम, डिस्क और डिस्क विथ ब्लूटूथ। भारतीय मार्किट में TVS अपाचे RTR 160 की कीमत मत्र ₹1,19,420 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा TVS कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
वेरिएंट | मूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली) | EMI (36 महीने @ 9.7%) | डाउन पेमेंट |
---|---|---|---|
ड्रम | रु. 1,19,420 | रु. 3,200 | रु. 40,000 |
डिस्क | रु. 1,22,920 | रु. 4,157 | रु. 14,340 |
डिस्क विथ ब्लूटूथ | रु. 1,26,220 | रु. 4,241 | रु. 14,702 |
यह भी देखिए: Himalayan 452 बाइक में मिलेगी बढ़िया पावर व फीचर, जानिए कीमत