Contents
टाटा Nexon फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी नई टाटा Nexon फेसलिफ्ट को भारत के अंदर लांच कर दिया है। यह गाडी असल में एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV Nexon का ही फेसलिफ्ट अवतार है। इस गाडी के अंदर आपको कई सारे बदलाव देखने को मिल जाते है, फिर चाहे वो बदलाव डिज़ाइन में हो, फीचर्स में या परफॉरमेंस में। टाटा की Nexon फेसलिफ्ट भारत के अंदर चार मुख्य ट्रिम में उपलब्ध है : स्मार्ट, पियोर, क्रिएटिव और फीयरलेस। आज इस ब्लॉग में हम टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट के बारे में जानेंगे।
एक्सटेरियर
टाटा Nexon फेसलिफ्ट के स्मार्ट वैरिएंट के अंदर आपको शानदार व आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको एग्रेसिव SUV स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की DRLs के साथ आते है। इस गाडी में आपको LED टेल लैंप, ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बॉडी के रंग के बम्पर व डोर हैंडल, 16 इंच के स्टील व्हील, टर्न इंडिकेटर वाले ORVMs जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।
इंटीरियर
टाटा Nexon फेसलिफ्ट का स्मार्ट वैरिएंट भले ही इस SUV का बेस मॉडल है, परन्तु इसमें आपको स्पेसियस व आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर 5 लोग आराम से बैठ कर सफर कर सकते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको फैब्रिक उपहोल्स्टरी, कलर इन्सर्ट वाला डैशबोर्ड, टिल्ट अडजस्टेबले स्टीयरिंग, अडजस्टेबले फ्रंट हेडरेस्ट, जैसे कई सारे अनोखे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 4 इंच का MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।
पावर व परफॉरमेंस
टाटा Nexon फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में आपको कमल की पावर व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन के विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। इस गाडी में पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 170 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस गाडी का डीजल इंजन 110 PS की पावर और 260 Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिल जाते है। Nexon फेसलिफ्ट स्मार्ट वैरिएंट के अंदर आपको तीन प्रकार के ड्राइव मोड देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट।
किफायती कीमत व EMI प्लान
नई टाटा nexon फेसलिफ्ट के स्मार्ट वैरिएंट की कीमत मात्र ₹8.09 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹9.69 लाख रुपए तक जाती है। जहा पे ₹8.09 लाख रुपए की कीमत इसके पेट्रोल मैन्युअल वर्शन की है, वही डीजल मैन्युअल की कीमत ₹9.09 लाख रुपए है। अगर आटोमेटिक ट्रांसमिशन की बात करी जाये, तो पेट्रोल के लिए कीमत ₹8.69 लाख रुपए है, और डीजल के लिए ₹9.69 लाख रुपए है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।
मूल्य (एक्स-शोरूम) | संस्करण | EMI (प्रति माह) | डाउनपेमेंट |
---|---|---|---|
₹8.09 लाख | पेट्रोल मैनुअल | ₹17,305 | ₹90,925 |
₹9.09 लाख | डीजल मैनुअल | ₹19,413 | ₹1.02 लाख |
₹8.69 लाख | पेट्रोल एएमटी | ₹18,764 | ₹1.09 लाख |
₹9.69 लाख | डीजल एएमटी | ₹22,512 | ₹1.18 लाख |
यह भी देखिए: Tata Safari की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान