₹3,700 की EMI पर मिलेगी Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड, एक आइकोनिक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी शानदार रेट्रो डिज़ाइन पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही भारत के अंदर अपनी नई Hunter 350 को भारतीय मार्किट में लांच किया था। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको रेट्रो चार्म और मॉडर्न पफोर्मन्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। आप आप आपके लिए एक पावरफुल रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

मॉडर्न फीचर्स और डिज़ाइन

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

Hunter 350 एक नियो रेट्रो डिज़ाइन के साथ आने वाली मोटरसाइकिल है, जो की क्लासिक ब्रिटिश रोडस्टर से प्रेरित होक डिज़ाइन करी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको टेअर ड्राप आकर का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट गोल हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न इंडिकेटर, मिरर, जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा एग्जॉस्ट नोट भी सुनने को मिल जाता है।

रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 के अंदर आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल में कम्फर्ट को पहले से भी ज्यादा बेहतर करते है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूल इंजेक्शन, LED लाइटिंग, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको ट्रिप्पेर नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस गाडी के अंदर आपको 349 कक का एयर/ आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो की इस मोटरसाइकिल में 20 bhp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को J प्लेटफार्म के हिसाब से बनाया गया है, ठीक वैसा ही जैसा मेटेओर 350 और क्लासिक 350 को बनाया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 36 kmpl की माइलेज और 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइप349 CC, एयर/आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर (bhp)20
टार्क (Nm)27
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज (kmpl)36
फ्यूल टैंक क्षमता (लीटर)13

किफायती कीमत और EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्किट के अंदर आपको Hunter 350 को बेहद ही किफायती पे लांच किया है, इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1,49,900 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में hunter 350 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम चेन्नई)EMI (36 महीने @ 9.45%)डाउन पेमेंट
रेट्रोरु. 1,49,900रु. 3,702रु.70,600
मेट्रोरु. 1,69,434रु. 4,888रु. 49,493
मेट्रो रेबेलरु. 1,74,430रु. 5,032रु. 50,583

यह भी देखिए: केवल ₹6.49 लाख में लांच हुई Nissan की आटोमेटिक SUV

Leave a Comment