Contents
Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारत के अंदर पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और किफायती होते जा रहे है। भारतीय ग्राहकों के बिच इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके इस बढ़ती लोकप्रियता का कारण, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मिलने वाले फायदे है। भारत के अंदर जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे जा रहे है, उनमे से ज्यादा तर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको या तो परफॉरमेंस की, या फीचर्स की या डिज़ाइन की कमी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन लेके आये, तो आपके लिए Okaya Faast F4 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन
okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको ड्यूल टोन बॉडी कलर देखने को मिल जाता है, जो की काले रंग के एक्सेंट और LED लाइट के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी के फ्रंट में आपको बड़े हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इंटीग्रेटेड DRLs और इंडिकेटर के साथ आते है। इस गाडी के रियर में आपको स्टाइलिश टेल लैंप देखने को मिल जाता है, जो की स्पोर्टी स्पोइलर के साथ आता है।
मॉडर्न फीचर्स
इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर से सफर को और भी ज्यादा आराम दायक बना देते है। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और मोड इंडिकेटर जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको हैंडल बार माउंटेड बटन और कंट्रोल्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको रिवर्स मोड भी देखने को मिल जाता है।
पावरफुल परफॉरमेंस
Okaya के तरफ से आने वाली Faast F4 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको पावरफुल मोटर और स्मूथ अक्सेलरेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर okaya कंपनी ने एक वाटर प्रूफ BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है, जो की 2500 W की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस पावरफुल मोटर के कारण faast f4 में आपको 70 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। okaya कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर एक 4.4 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह दमदार बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 140 से 160 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
मोटर | वॉटर प्रूफ BLDC हब मोटर (2500 W पीक पावर) |
टॉप स्पीड | 70 Kmph |
बैटरी क्षमता | 4.4 kWh |
रेंज | 140 से 160 Km |
किफायती कीमत और EMI प्लान
Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹1,32,990 रुपए राखी गई है। इसके अलावा okaya कंपनी ने अपनी Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के हर घर तक पहुंचने के लिए, इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। इन नए EMI प्लान के चलते अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है। इसके अलावा फिल्पकार्ट की चल रही बिग बिलियन डेज सेल में अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते है, तो आपको बैंक ऑफर्स के कारण ₹9,000 रुपए का अलग से डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा।
डाउन पेमेंट | EMI | कुल ब्याज |
---|---|---|
रु. 13,299 | रु. 4,264 | रु. 26,513 |
रु. 26,598 | रु. 3,807 | रु. 23,661 |
रु. 39,897 | रु. 3,350 | रु. 20,809 |
रु. 53,196 | रु. 2,893 | रु. 17,957 |
रु. 66,495 | रु. 2,436 | रु. 15,105 |
यह भी देखिए: पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलता है ये Yamaha का स्कूटर