631km रेंज के साथ लांच हुई Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार

हुंडई Ioniq 5

हुंडई दुनिया भर के ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में एक लीडिंग ऑटोमोबाइल ब्रांड है। यह एक साउथ कोरियाई कंपनी है, जो की अपनी गाड़ियों में एडवांस मॉडर्न टेक्नोलॉजी देने के लिए और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते ट्रेंड के देख हुंडई ने अक्टूबर 2021 को अपनी हुंडई ioniq 5 को भारत में लांच किया था। यह एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV है। इस SUV को हुंडई ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Ioniq 5
हुंडई Ioniq 5हुंडई Ioniq 5

हुंडई की ioniq 5 में आपको अनोखा और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की हुंडई ने pony कार से प्रेरित होक बनाया है। इस गाडी के एक्सटेरियर में आपको नई पारामेट्रिक पिक्सेल LED हेडलैंप, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, फ्लारेद व्हील आर्च और 20 इंच के एलाय व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको एक्टिव एयर फ्लैप (AAF) भी देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी के एयरोडायनामिक को और भी ज्यादा बढ़िया बनता है। इस गाडी में आपको 300 mm का बड़ा व्हीलबेस देखने को मिल जाता है, जिसका मतलब है की यह एक स्पेसियस और वर्सटाइल केबिन के साथ आती है।

परफॉरमेंस

हुंडई Ioniq 5
हुंडई Ioniq 5

हुंडई Ioniq 5 एक पावरफुल SUV है, इस गाडी में आपको परमानेंट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के चलते यह इलेक्ट्रिक कार 216 bhp की पावर और 350 nm का टार्क पैदा करती है। इस गाडी में आपको सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 7.71 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस गाडी में आपको 72.6 KWH कैपेसिटी की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बैटरी के कारण आपको इस गाडी में 631 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। इस गाडी की टॉप स्पीड 185 kmph तक जाती है, और यह कार 10% से 80% तक चार्ज होने में मत्र 18 मिनट का समय लेती है।

मॉडलहुंडई Ioniq 5
मोटरपरमानेंट सिंक्रोनस मोटर
पावर216 bhp
टार्क350 Nm
ट्रांसमिशनसिंगल स्पीड
त्वरण0 से 100 kmph में 7.71 सेकंड
बैटरी क्षमता72.6 KWh
रेंज631 km
टॉप स्पीड185 kmph
चार्ज टाइम18 मिनट (10% से 80%)

किफायती कीमत और EMI प्लान

हुंडई कंपनी भारत में शुरुवात से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है, ताकि इनकी गाड़ियों को भारत में हर वर्ग का ग्राहक खरीद पाए। हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती कार बनाके लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹45.95 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। भारत के अंदर यह कार तीन आकर्षक रंगो के विक्लप में उपलब्ध है। इसके अलावा हुंडई ने इस कार के लिए कुछ EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना सरल हो गया है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 9.19 लाख₹ 94,270
₹ 11.49 लाख₹ 83,239
₹ 13.79 लाख₹ 72,208

यह भी देखिए: Honda CL500 बाइक होगी भारत में लांच, जानिए कीमत व लांच डेट

Leave a Comment