40Km/l माइलेज के साथ Maruti Swift होगी इतनी कम कीमत पर लांच

2024 सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कार कंपनी दुनिया भर में अपनी फ्यूल एफ्फिसिएंट किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की स्विफ्ट को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। स्विफ्ट एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। इस कार को अब मारुती सुजुकी नए अपडेट के साथ नए 2024 नई जनरेशन मॉडल के तौर पे लांच करने वाली है।

सुजुकी स्विफ्ट को भारत के अंदर पहेली बार 1983 में लांच किया गया था। तबसे लेके अब तक यह कार दुनिया भर में 160 से भी ज्यादा देशो में बेचीं जा चुकी है। इस कार की आज तक की कुल सेल्स 8 मिलियन यूनिट का अकड़ा भी पार कर चुकी है। स्विफ्ट को उसके स्पोर्टी और एजाइल ड्राइविंग अनुभव, स्पेसियस और प्रैक्टिकल केबिन, रेबिएबले और एफ्फिसिएंट इंजन के लिए पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 सुजुकी स्विफ्ट
2024 सुजुकी स्विफ्ट

नई 2024 सुजुकी स्विफ्ट में आपको नई फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की नए हनीकांब पैटर्न के साथ आएगी। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक LED हेडलैंप, DRLs और रिवाइज्ड बुम्पेद फोग लैंप के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको क्रोम की स्ट्रिप भी देखने को मिल जाती है, जो की हेडलैंप तक जेक जुड़ती है। यह स्ट्रिप इस कार को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देती है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 सुजुकी स्विफ्ट
2024 सुजुकी स्विफ्ट

2024 की सुजुकी स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पेट्रोल इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 108 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस नए इंजन में आपको माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाएगा। इस कार में आपको 23 kmpl की माइलेज 2WD वैरिएंट में और 22 Kmpl की माइलेज 4WD वैरिएंट में देखने को मिल सकती है।

पैरामीटरविवरण
मॉडल2024 सुजुकी स्विफ्ट
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन
पावर82 PS
पीक टॉर्क108 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या CVT
हाइब्रिड सिस्टममाइल्ड हाइब्रिड
फ्यूल एफिशिएंसी (माइलेज)– 2WD वैरिएंट: 23 kmpl
– Hybrid: 38.5 kmpl

किफायती कीमत

सुजुकी स्विफ्ट भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। यह कार कई सालो से भारत की टॉप सेल्लिंग हैचबैक की सूचि में अपना नाम लिखते आई है। इस कार के नए 2024 अपडेट मॉडल को अभी तक कंपनी ने लांच नहीं किया है। लेकिन जल्द ही मारुती सुजुकी अपनी इस नई 2024 स्विफ्ट को लांच कर देगी। कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शौरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: 500Km रेंज के साथ KIA भारत में लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक SUV, सबसे बढ़िया कीमत के साथ

Leave a Comment