500Km रेंज के साथ KIA भारत में लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक SUV, सबसे बढ़िया कीमत के साथ

Kia EV9

किआ एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। किआ अब तैयार है भारत में अपनी पहेली फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV, EV9 को लांच करने के लिए। EV9 असल में किआ के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में EV6 के बाद दूसरी कार है। यह किआ की तीसरी वो कार है, जो की इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म पे बनाई जा रही है। EV9 में आपको स्पेसियस, फीचर रिच केबिन और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV9
EV9

किआ EV9 में आपको स्लीक और ब्लैंकेड ऑफ ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फ्रंट में वर्टीकल LED हेडलैंप इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्लीक LED टेल लाइट और स्टार लाइट पैटर्न और आटोमेटिक फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। यह कार अपने सेगमेंट की पहेली कार है, जो की कस्टोमिज़ाबले डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल के साथ आएगी।

EV9 में आपको 21 इंच के व्हील और मैट रंगो के विकल्प देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को और भी ज्यादा रुग्गड़ और फ्यूचरिस्टिक लुक देंगे। इस कार में आपको कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको एक स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा, जहा आप 7 लोगो के बैठा सकते है। इस कार के अंदर आपको पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड और हीटिड सीट, वायरलेस चार्जिंग और 14 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV9
किआ EV9

किआ EV9 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इस कार में आपको 99.8 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको ड्यूल मोटर e AWD देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 379 hp की पावर पैदा करती है। यह कार मत्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको जो बड़ी लिथियम आयन बैटरी दी गई है, वो इस कार को 490 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेगी। इस कार को आप 350 Kw के DC फ़ास्ट चार्जर से मत्र 24 मं में 0 से 100% तक पूरा चार्ज कर पाएंगे।

पैरामीटरविवरण
नामEV9
इंजन/मोटरड्यूल मोटर e AWD
बैटरी क्षमता99.8 kWh
पावर379 hp
तेजी से 0 से 100 kmph4.5 सेकंड
रैंज (एक सिंगल चार्ज)490 km
चार्जिंग समय (0 से 100%)24 मिनट
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर350 kW के DC फास्ट चार्जर

किफायती कीमत

किआ ने अभी तक अपनी EV9 को लांच नहीं किया है। यह कार लेकिन जल्द ही भारत में देखने को मिलने वाली है। भारत के अंदर किआ मोटर्स शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार के साथ भी किआ ऐसा ही करने वाली है। किआ की EV9 भारत के अंदर एक वैल्यू फॉर मनी पैकेज देगी। कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख से 97 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: नई Citroen C5 हुई भारत में लांच, अब मिलेगी सबसे आसान EMI पर

Leave a Comment