Contents
हुंडई की नई i20 फेसलिफ्ट
हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी नई गाडी 2023 i20 फेसलिफ्ट को भारत के अंदर लांच कर दिया है। भारत में हुंडई ने अपनी इस नई गाडी को मत्र 6.99 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। यह गाडी आलास में हुंडई की प्रीमियम हैचबैक का ही एक नया वर्शन है, जसके अंदर आपको कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिल जाते है, इसके अल्वा इसमें सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ाया गया है। हलाकि इन्होने अपनी इस गाडी में पुरानी हुंडई i20 जैसे 1.0 लीटर का इंजन नहीं दिया है। आइये जानते है क्यों है हुंडई की यह गाडी इतनी खास।
किफायती कीमत
2023 की नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट भारत के अंदर आपको पांच प्रकार के अलग अलग वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इन सभी वैरिएंट के नाम : एरा, मैगना, स्पोर्टज़, असटा और असटा (o) है। हुंडई कंपनी शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। हुंडई ने अपनी इस नई i20 फेसलिफ्ट को भारत के अंदर मत्र 6.99 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है, जो की इसके बेस वैरिएंट एरा की कीमत है। वही अगर आप इसके टॉप वैरिएंट की ओर जाते है, तो वो भारत में 11.01 लाख रुपए की कीमत पे लांच हुई है। इसके सभी वैरिएंट में आपको 5 साल की वारंटी भी देखने को मिल जाती है।
पावर व परफॉरमेंस
2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट एक पावरफुल हैचबैक है, इस गाडी के अंदर कंपनी ने एक 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 82 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस गाडी के इंजन में आपको फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण आपको इसमें अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस व फ्यूल एफ्फिसिन्सी देखने को मिल जाती है। इस इंजन के साथ आपको ट्रांसमिशन के लिए हुंडई ने दो प्रकार के विक्लप दिए है : 5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड IVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन। इसके अल्वा इस कार में आपको 21 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
गाड़ी का मॉडल | 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट |
इंजन | 1.2 लीटर, चार सिलिंडर पेट्रोल |
इंजन पावर | 82 bhp |
पीक टार्क | 115 Nm |
इंजन तकनीकी | फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी |
ट्रांसमिशन विकल्प | 5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड IVT ऑटोमेटिक |
माइलेज | 21 kmpl |
सेफ्टी फीचर्स
हुंडई ने अपनी इस नई i20 फेसलिफ्ट में अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखा है। इस बार हुंडई कंपनी ने अपनी इस नई फेसलिफ्टेड हैचबैक में 40 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए है। जिसमे से 26 सेफ्टी फीचर्स को हर एक वैरिएंट में स्टैण्डर्ड तौर से दिया ही गया है। इस हैचबैक के अंदर आपको 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कण्ट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), थ्री पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सारे फीचर्स स्टैंडर दिए है।
मॉडर्न फीचर्स व प्रीमियम डिज़ाइन
हुंडई ने इस बार अपनी इस नई 2023 i20 फेसलिफ्ट के अंदर फीचर्स की भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस शानदार कार के अंदर आपको अब 23 से भी ज्यादा मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी से सफर करने को और भी ज्यादा आरामदायक बना देते है। इस गाडी में आपको अब एक नई परमेटिक ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको नए LED हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको एक नया फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर हुंडई ने अब नया 16 इंच का एलाय व्हील भी दिया है।
इसके इंटीरियर में आपको लाएथेरेटे का इस्तेमाल किया गया है जो की इसको अंदर से भी एक प्रीमियम लुक व अनुभव देता है। इस गाडी के अंदर आपको D कट आकर का नया स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है। इसमें बढ़िया साउंड सिस्टम के लिए हुंडई ने बोस ऑडियो के साथ पार्टनरशिप करके 7 स्पीकर का सेटअप दिया है। इसके अल्वा यह गाडी आपको भारत में 6 सिंगल टोन और दो ड्यूल टोन पेंट में देखने को मिल जाती है।