Contents
Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero देश की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है जिनके पास काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। इनमे से सबसे पावरफुल है Vida V1 Pro जिसमे आपको मिल जाती है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व लम्बी रेंज।
इस स्कूटर में कंपनी ने सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर को डाला व साथ में इसमें आपको मिल जाती है ड्यूल रिमूवेबल बैटरी जिसके साथ आप इसे आराम से अपने घर के अंदर लेजा कर चार्जिंग कर सकते हैं। आइये जानते हैं Vida V1 के बारे में पूरी बात।
मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस
Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो इसको काफी प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3900W की पावरफुल BLDC हब मोटर जो स्कूटर को देती है बढ़िया पावर व 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। वहीं इस स्कूटर में आती है ड्यूल बैटरी ऑप्शन जिनमे हैं 1.97 kWh की दो बैटरी जिनकी टोटल पावर बनती है 3.94kWh। इस बैटरी के साथ Vida निकालता है 110 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक बढ़िया रेंज व स्पीड है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिया।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको काफी लक्ज़री लुक देते हैं। V1 में आती है 7 इंच की टचस्क्रीन कलर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं।
साथ ही इसमें क्रूज कण्ट्रोल, तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, रिमूवेबल बैटरी, फास्ट चार्जर, कीलेस एंट्री, LED लाइट, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर आते हैं। अगर आपको एक रिमूवेबल बैटरी वाला हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,41,461 रुपए से जो की काफी किफायती किफायती कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3000 की किस्त भरनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। हीरो अपने इस स्कूटर पर 3 साल व 30000 किलोमीटर तक की वारंट भी देता है जिसको आप 5 साल व 50000 किलोमीटर तक एक्सटेंड करवा सकते हैं।
यह भी देखिए: Yamaha MT 15 बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर