Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की चल रही है सबसे ज्यादा डिमांड, जानिए कीमत?

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक है भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी जिनके पास अभी तीन प्रकार के स्कूटर ऑप्शन है S1X, S1 Air व S1 Pro। हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है S1 Air। इस स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर मिलते हैं व इसकी परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया है। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर में ख़ास बातें व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

रेंज151 Km
टॉप स्पीड90 Kmph
वजन108 kg
चार्जिंग टाइम5 Hrs
पावर2700 W
हाइट792 mm
कीमत ऑन-रोड₹1,38,243

परफॉरमेंस व रेंज

ओला के नए S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसके कुल 6 कलर ऑप्शन हैं। इस स्कूटर में मिलती है 2700W की BLDC हब मोटर जो जुडी है 3kW लिथियम-आयन बैटरी के साथ। इस मोटर व बैटरी के साथ ये स्कूटर निकालता है 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 151 किलोमीटर तक की IDC रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

फीचर

Ola S1 Air
Ola S1 Air

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व अपने मैसेज व कॉल का अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलता है USB चार्जर, LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, फ़ास्ट चार्जर, बड़ा बूट स्पेस व काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत है ₹1,38,243 रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस व आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,912 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹4,743 रुपए की EMI देने होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: नई Bajaj Pulsar N150 लांच हुई किफायती कीमत पर

Leave a Comment