MG ZS EV Excite Pro
MG मोटर भारत के अंदर के नई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में SAIC मोटर कोरोप्रेशन की ही एक सब्सिडी कंपनी है। यह कंपनी चीन एक अंदर सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVS में से एक है। यह कंपनी MG का पूरा नाम मोरिस गेराज है। यह एक ब्रिटिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर थी, जिसकी इस्थापना 1924 में कारी गई थी। इस कंपनी को बाद में SAIC ने 2006 में एक्वायर कर लिया गया था । MG मोटर भारत के अंदर 2019 में आई थी। जहा पे इस कंपनी ने भारत के अंदर अपनी पहेली कार MG हेक्टर को लांच किया था।
इस कंपनी अब भारत के अंदर हाल ही में अपनी नई मिड रेंज इलेक्ट्रिक SUV के ही एक वैरिएंट को लांच किया है। इस कार का नाम MG ZS EV एक्साइट प्रो है। यह कार असल में बेस एग्जीक्यूटिव ट्रिम और टॉप स्पेस एक्सक्लूसिव प्लस के बिच में आती है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है MG ZS EV एक्साइट प्रो इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
ZS EV एक्साइट प्रो में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन दिया गया है। यह डिज़ाइन इस कार के इको फ्रेंडली नेचर को दर्शता है। इस कार के फ्रंट में आपको क्रोम की ग्रिल MG के लोगो के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप DRLS के साथ देखने को मिल जाते है । इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको 17 इंच के एलाय व्हील, रूफ रेल और बॉडी के रंग के ORVM देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
ZS EV एक्साइट प्रो असल में 50.3 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 177 hp की पावर और 353 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको IP69K रेटेड, ASIL D सर्टिफाइड और UL2580 कॉम्पलिएंट बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 8.5 सेकंड में 100 kmph की टॉप स्पीड को भी पार कर जाती है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
बैटरी क्षमता | 50.3 kWh |
इलेक्ट्रिक मोटर पावर | 177 hp |
पीक टार्क | 353 Nm |
टॉप स्पीड | 140 kmph |
0 से 100 kmph की गति | 8.5 सेकंड्स |
बैटरी प्रमाणिती | IP69K, ASIL D, UL2580 |
किफायती कीमत
MG ZS EV एक्साइट प्रो असल में एक मिड रेंज सुवह है। यह कार ड्यूल पाने पैनोरमिक सनरूफ, के साथ आती है। इस कार में आपको डिजिटल की और लेवल 2 ADAS के फीचर्स देखने को मिल जाते है। MG की ZS EV को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹19.98 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: Land Rover ने लांच किया अपनी सबसे सस्ती Discovery का नया मॉडल, जानिए आकर्षक कीमत