अब मात्र ₹97,800 की कीमत पर मिलेगा बिलकुल नया Hero Vida V1 Plus स्कूटर

Hero विदा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। विदा हीरो मोटोकॉर्प की ही एक सब्सिडरी कंपनी है, जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पे काम करती है। विदा ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात दो इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V1 प्लस और विदा V1 प्रो से करी थी लेकिन फिर जल्द ही विदा v1 प्लस को डिस्कन्टिन्यूए कर दिया गया था। V1 प्लस एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देख अब हीरो ने अपनी विदा V1 प्लस को फिरसे लांच कर दिया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी आकर्षक कीमत।

डिज़ाइन

विदा V1 प्लस
विदा V1 प्लस

डिज़ाइन के मामले में V1 प्लस और V1 प्रो दोनों ही इडेनटिकल है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक लुक देखने को मिल जाता है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर शार्प लाइन और कर्व के साथ आते है। v1 प्लस में आपको फ्रंट में प्रोजेक्टर LED हेडलैंप DRLs के साथ देखने को मिल जाते है । इस स्कूटर में आपको बड़ी विंडस्क्रीन और स्लीक फ्रंट एप्रन भी दिया गया है।

इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल की बात की जाये, तो वह आपको स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल, स्टेप्पेड सीट और स्पोर्टी टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर के रियर एन्ड में आपको LED टेल लाइट दी गई है। इसके अलावा इसके रियर में आपको पिल्लिओं ग्रैब रेल और टायर हग्गर भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर आपको चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : मैट ब्लैक, मैट रेड, मैट ग्रे और मैट वाइट।

दमदार परफॉरमेंस

विदा V1 प्लस
विदा V1 प्लस

V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है । यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 25 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 3.44 kwh की छोटी बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर को 100 किलोमीटर की रेंज और 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देदेती है। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड इको, राइड और स्पोर्ट देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को आप चार्ज करने के लिए इसकी बैटरी को निकाल सकते है। यह स्कूटर मत्र 5 घंटे 15 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है।

पैरामीटरविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर6 kW
पीक टार्क25 Nm
बैटरी क्षमता3.44 kWh
रेंज100 km
टॉप स्पीड80 km/h
राइडिंग मोडइको, राइड, स्पोर्ट
चार्जिंग टाइम5 घंटे 15 मिनट

किफायती कीमत

V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो मोटोकॉर्प की एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में अपने शानदार फीचर और परफॉरमेंस के चलते एक खास जगह बना ली है। इस स्कूटर को विदा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹97,800 रुपए एक्स शोरूम है , जो की सब्सिडी मिला के है। अगर आप भी आपके लिए एक नई स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो विदा V1 प्लस आपके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है।

यह भी देखिए: सबसे ज्यादा फीचर व 461Km के साथ नई MG ZS EV Excite Pro बनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment