MG मोटर ने लांच किया Hector का बिलकुल नया मॉडल, जानिए कमाल की कीमत

MG Hector शाइन प्रो

MG मोटर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर 2019 में आई थी। इस कंपनी की भारत के अंदर पहेली कार हेक्टर थी। हेक्टर एक मिड साइज SUV है, जो की टाटा की हरियर, हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्ट्स और महिंद्रा XUV500 से भारत में मुकाबला करती है। हेक्टर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। इस कार की लोकप्रियता के पीछे इस कार के स्पेसियस केबिन, आकर्ष डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का हाथ था।

यह कार भारत के अंदर वो पहेली कार बानी जो की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आती थी। इस कार में आपको OTA अपडेट देखने को मिल जाते है। इस कार की बढ़ती लोकप्रियत को देख MG ने इस कार के नए फ्लैगशिप वैरिएंट शाइन प्रो को भारत के अंदर लांच कर दिया है। यह नई कार उन लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो की अपने लिए एक आरामदायक और एडवांस ड्राइविंग का अनुभव देने वाली कार की तलाश कर रहे है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG हेक्टर शाइन प्रो
MG हेक्टर शाइन प्रो

2024 MG हेक्टर शाइन प्रो में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा आपको इसके पुराने मॉडल में दिया गया था। हलाकि इस नए वैरिएंट में आपको कुछ नए और अलग डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप नए डिज़ाइन वाले देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको LED कनेक्टेड टेल लैंप और एक्सटेरियर में क्रोम की फिनिश भी देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

MG हेक्टर शाइन प्रो
MG हेक्टर शाइन प्रो

2024 MG हेक्टर शाइन प्रो भारत के अंदर पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के विकल्प में देखने को मिल जाती है। यह कार 1.5 लीटर के टर्बो चार्ज इंजन के साथ आती है। यह इंजन इस कार में 141 Bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको एक डीजल इंजन का वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो की 2 लीटर का है। इस कार में आपको 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

प्रकारपेट्रोलडीजल
इंजन1.5 लीटर टर्बो चार्ज2 लीटर
पावर (Bhp)141168
पीक टार्क (Nm)250350

किफायती कीमत

2024 MG हेक्टर शाइन में एक फीचर से भरी हुई SUV है, जो की आरामदायक केबिन और एडवांस ड्राइविंग अनुभव के साथ आती है। इस कार को भारत के अंदर MG मोटर ने बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच कर दिया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.99 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू हो जाती है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹17.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: जानिए फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki की गाड़ियां

Leave a Comment