लम्बी रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी केवल ₹2,700 की EMI पर

Matter Aera मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक पावरफुल, स्टाइलिश और फीचर्स से भरी इको फ्रेंडली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए matter aera एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको शानदार परफॉरमेंस, मॉडर्न स्पोर्टी डिज़ाइन और कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस वक्त matter कंपनी ने अपनी aera मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके कारण अब Matter aera को घर ला पाना और भी ज्यादा आसान बन जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Matter Aera
Matter Aera

matter aera एक स्ट्रीट-फाइटर स्टाइल की बाइक है जो युवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाई गई है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, स्कलपटेड साइड पैनल और टैंक, और स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है। बाइक का ट्रेलिस फ्रेम थोड़ा सा एक्सपोज़्ड है जिसमें मोटर और बैटरी फिट की गई है। बाइक के अलॉय व्हील्स भी काफी अलग और आकर्षक डिज़ाइन के दिए गए हैं। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है। इससे आप नेविगेशन, कॉल, मैसेज अलर्ट, और राइडिंग स्टैटिस्टिक्स देख सकते हैं। बाइक में कीलेस ऑपरेशन, ओटीए अपडेट, और फ्रंट में एक छोटा सा स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

matter aera की सबसे खास बात यह है की इसमें एक चार-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो कि इलेक्ट्रिक बाइक में पहली बार देखने को मिलता है। इससे बाइक को राइड करना और भी मजेदार हो जाता है। बाइक का मोटर लिक्विड-कूल्ड है और 10.5kW की पीक पावर आउटपुट देता है। बाइक की बैटरी भी लिक्विड-कूल्ड है और 5kWh की क्षमता रखती है। मीटर एनर्जी के अनुसार, मीटर एरा 5000 और 5000+ दोनों वेरिएंट में 125km का रियल-वर्ल्ड रेंज मिलता है। बाइक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं। बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं – इको, सिटी, और स्पोर्ट। इन मोड्स से आप अपनी राइडिंग स्टाइल और रेंज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

विशेषताविवरण
चार-स्पीड गियरबॉक्सहाँ
मोटर कूलिंगलिक्विड-कूल्ड
मोटर पावर10.5kW पीक पावर आउटपुट
बैटरी कूलिंगलिक्विड-कूल्ड
बैटरी क्षमता5kWh
रियल-वर्ल्ड रेंज125 किलोमीटर (मीटर एरा 5000 और 5000+ वेरिएंट में)
चार्जिंग समय5 घंटे
राइडिंग मोड्सइको, सिटी, स्पोर्ट

कीमत और EMI प्लान

Matter Aera
Matter Aera

matter aera अभी दो वेरिएंट में उपलब्ध है – 5000 और 5000+। इनकी कीमत ₹1,73,999 रुपए (बेस) और ₹1,83,999 रुपए (प्लस) के लिए है।बाइक के साथ आपको 7 रंगों का विकल्प मिलता है जो कि काफी वाइब्रेंट हैं। इसके अलावा मैटर कंपनी ने aera मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI (₹)कुल ब्याज (₹)कुल भुगतान (₹)
₹25,000₹1,58,999₹5,145₹41,620₹2,00,619
₹50,000₹1,33,999₹4,331₹34,922₹1,78,921
₹75,000₹1,08,999₹3,517₹28,224₹1,57,223
₹1,00,000₹83,999₹2,703₹21,526₹1,35,525

यह भी देखिए: 120km रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹2,200 की EMI पर

Leave a Comment