31Km/l माइलेज के साथ Maruti Swift पर मिलेगी बढ़िया छूट, जानिए नई कीमत

मारुती सुजुकी स्विफ्ट

भारत के हैचबैक सेगमेंट की बात की जा रही हो और मारुती सुजुकी की स्विफ्ट का नाम किसीको याद न आये, ऐसा हो ही नहीं सकता। स्विफ्ट भारत के हैचबैक सेगमेंट में अपने लांच से आज तक राज करती आरही है। यह कार हमेशा ही बेस्ट सेल्लिंग और सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक की सूचि में अपना नाम लिखते आरही है। इस कार का भारत में बहुत ही बड़ा और लॉयल फैन बेस है साथ ही यह कार एक मजबूत लिगेसी के साथ आती है।

इस कार को 2005 में पहेली बार भारत के अंदर लांच किया गया था। तबसे लेके आज तक इस कार को बदलते वक्त के साथ कई बार अपडेट और अपग्रेड किया गया है। आज स्विफ्ट एक 5 सीटर हैचबैक कार है, जो की 11 वैरिएंट , 4 ट्रिम और 10 रंगो के विकल्प में आती है। अगर आप भी आपके लिए एक कॉम्पैक्ट हैचबैक लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए स्विफ्ट एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी स्विफ्ट
मारुती सुजुकी स्विफ्ट

स्विफ्ट में आपको अनोखा और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड और एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल दी गई है। इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको प्रिसिशन कट 2 टोन एलाय व्हील भी दिए गए है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। यह कार 7 इंच के स्मार्ट प्ले स्टूडियो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी स्विफ्ट
मारुती सुजुकी स्विफ्ट

सुजुकी स्विफ्ट में आपको पावरफुल और स्मूथ परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 12.6 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। साथ ही इस कार में आपको 165 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन प्रकारड्यूल जेट पेट्रोल
इंजन आयाम1.2 लीटर
पावर89 bhp
पीक टॉर्क113 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक
0 से 100 Kmph रफ़्तार12.6 सेकंड
टॉप स्पीड165 kmph

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट एक किफायती और वैल्यू फॉर मनी कार है। इस कार को मारुती सुजुकी ने अपनी सभी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार 2 साल या 40000 km में से जो पहले अजय उसकी वारंटी के साथ आती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
LXi₹ 5.99 लाख₹ 11,583₹ 1.20 लाख
VXi₹ 7.00 लाख₹ 13,519₹ 1.40 लाख
VXi AMT₹ 7.50 लाख₹ 14,482₹ 1.50 लाख
ZXi₹ 7.68 लाख₹ 14,828₹ 1.54 लाख
VXi CNG₹ 7.90 लाख₹ 15,253₹ 1.58 लाख
ZXi AMT₹ 8.18 लाख₹ 15,796₹ 1.64 लाख
ZXi Plus₹ 8.39 लाख₹ 16,203₹ 1.68 लाख
ZXi Plus Dual Tone₹ 8.53 लाख₹ 16,471₹ 1.71 लाख
ZXi CNG₹ 8.58 लाख₹ 16,565₹ 1.72 लाख
ZXi Plus AMT₹ 8.89 लाख₹ 17,164₹ 1.78 लाख
ZXi Plus AMT Dual Tone₹ 9.03 लाख₹ 17,432₹ 1.81 लाख

यह भी देखिए: Honda की सुपरफास्ट बाइक मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर – ग्राहक हुए खुश

Leave a Comment