Contents
Maruti Suzuki का सितम्बर के महीने में डिस्काउंट
जब बात डिस्कोउन्ट्स और ऑफर्स की आती है, तब भारतीय मार्किट में जिस कंपनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, वो मारुती सुजुकी है। यह कंपनी कई समय से अपनी गाड़ियों में बढ़िया और बड़े बड़े डिस्कोउन्ट्स देती आरही है। ऐसा करके यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इनकी गाड़ियों को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बना देती है। इस साल सितम्बर 2023 में भी मारुती सुजुकी अब फिरसे अपने साथ कुछ नए और एक्ससिटिंग डिस्कोउन्ट्स को उनके नेक्सा मॉडल्स के लिए ला रही है । आइये जानते है की कोनसी कार पे Maruti अपने ग्राहकों को इस बार कितना कितना डिस्काउंट देगी।
Maruti सुज़की अभी अपने सभी ग्राहकों को अपनी गाड़ियों पे बड़े बड़े डिस्काउंट देने वाली है, जिसमे की यह कंपनी अपने सभी ग्राहकों को 69,000 रुपए तक के डिस्काउंट देने का दवा करती है। सुनने में तो यह डिस्काउंट स्कीम भी ही ज्यादा अच्छी, फायदेमंद लगती है, परन्तु इसमें भी एक कैच है। मारुती की यह स्कीम सिर्फ और सिर्फ उनकी कुछ लिमिटेड कार तक ही सिमित है। इस स्किम के अंदर मारुती सुजुकी की बस 3 कार ही आती है : ईगनिस, बलेनो और साज़। बातकिस्मती से अभी मारुती सुजुकी अपनी किसी भी MPVs या SUVs में ऐसे डिस्काउंट नहीं दे रही है।
मारुती सुज़की ईगनिस
Maruti सुजुकी की ईगनिस ने इस बार बचत की दौड़ में सबको पिछाड़ दिया है। अब मारुती सुजुकी के सभी ग्राहकों को ,मारुती की ईगनिस गाडी पे ₹35,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेग। इसके अल्वा अगर कोई ग्राहक अपनी पुरानी गाडी को एक्सचेंज करना चाहे, तो उन्हें ₹15,000 रुपए तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जायेगा। इसके अल्वा कॉर्पोरेट स्कीम डिस्काउंट के चलते, ग्राहकों को ₹4000 तक और डिस्काउंट और देदिया जायेगा। जिसके चलते ग्राहकों को मिलने वाला कुल डिस्काउंट ₹54,000 रुपए का हो जाता है।
अगर आपको ये भी कम लगे, तो मारुती ने आल्टो, आल्टो k10 और wagonR के एक्सचेंज पे ₹10,000 रुपए का और अधिक डिस्काउंट देने का वादा किया है। इसके अल्वा ग्राहक को ऐसा करने पे स्क्रैपेज बोनस भी देखने को मिलेगा, जो की ₹5000 का होगा। इन सभी ऑफर्स के चलते कोई भी ग्राहक अपनी नई ईगनिस गाडी की खरीदी पे ₹69,000 रुपए तक बचा पायेगा।
छूट प्रकार | राशि (रुपए में) |
---|---|
कैश छूट | 35,000 |
एक्सचेंज बोनस | 15,000 |
कॉर्पोरेट स्कीम | 4,000 |
अतिरिक्त छूटें | 10,000 (व्यापार के लिए) + 5,000 (स्क्रैपेज बोनस) |
कुल बचत | 69,000 |
मारुती सुज़की बलेनो
Maruti सुज़की ने अपनी बलेनो गाडी पर भी बढ़िया ऑफर्स दिए है। जहा ग्राहक वैरिएंट के अनुसार 45,000 रुपए तक की बचत कर सकते है। बलेनो की जीटा और अल्फा (MT+ AGS) वैरिएंट में आपको 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है, एहि डिस्काउंट आपको इसके CNG वैरिएंट में भी देखने को मिल जाता है। परन्तु अगर आप सिग्मा (MT) और डेल्टा (MT+AGS) वैरिएंट की खरीदी करते है, तो आपको 45,000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है।
छूट प्रकार | राशि (रुपए में) |
---|---|
कैश छूट | 45,000 (तक) |
कॉर्पोरेट स्कीम | लागू नहीं |
कुल बचत | 45,000 (तक) |
मारुती सुज़की सीआज़
Maruti सुजुकी नेक्सा के रेंज में केवल एक ही सेडान गाडी है, जिसका नाम सीआज़ है। इस गाडी की खरीदी पे भी Maruti सुज़की कंपनी 33000 रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपया का स्क्रैपेज बोनस और 3000 रुपए का कॉर्पोरटे डिस्काउंट भी शामिल है। मारुती की इस गाडी में आपको सबसे कम डिस्काउंट देखने को मिलता है।
छूट प्रकार | राशि (रुपए में) |
---|---|
एक्सचेंज बोनस | 25,000 |
कॉर्पोरेट स्कीम | 3,000 |
अतिरिक्त छूटें | 5,000 (स्क्रैपेज बोनस) |
कुल बचत | 33,000 (तक) |
यह भी देखिए: Honda Elevate और Maruti Grand Vitara में से कौनसी है ज्यादा बढ़िया