अब केवल ₹5,200 रुपए की EMI पर घर लेजाएं मारुती Alto 800

मारुती Alto 800

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी जापानीज कंपनी सुजुकी मोटर की एक सब्सिडरी कंपनी है। यह कंपनी अपनी लौ मेंटेनेंस और बढ़िया फ्यूल इकॉनमी वाली गाड़ियों के लिए पुरे भारत में जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारुती Alto 800 का नया जनरेशन मार्किट में लांच कर दिया है। यह छोटी सी कार भारत के हर घर में, अपनी रिलायबिलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और एफिशिएंसी के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। मारुती ने अपनी नई 2023 मारुती Alto 800 के लांच से अब अपनी इसी गाडी की लिगेसी को और आगे बढ़ाया है, अब इस गाडी में आपको पहले से भी ज्यादा फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

मारुती आल्टो 800
मारुती आल्टो 800

मारुती आल्टो 800 में आपको स्टाइलिश और बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के नए मॉडल में भी आल्टो को वही कॉम्पैक्ट डायमेंशन दिए गए है, जो की पुरानी आल्टो में देखने को मिलते है। इस हैचबैक में आपको नए लुक के लिए अपडेटेड हेडलैंप, स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और नई टेल लैंप जैसी चीज़े देखने को मिल जाती है। इस गाडी में इसका एग्रेसिव स्टान्स और शाप बॉडी लाइन इसके के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना देती है।

मॉडर्न फीचर्स

2023 की मारुती Alto 800 में आपको कई सारे बढ़िया व मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह फीचर्स इस गाडी में सुविधा और मनोरंजन दोनों को पूरा करते है। इस गाडी में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आता है। इस गाडी में आपको की लेस्स एन्टेरी, फ्रंट पावर विंडो और स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। अगर इस गाडी में पैसेंजर की सुरक्ष की बात करी जाये, तो मारुती ने अपनी इस गाडी में ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर और एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए है।

पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी की इस नई 2023 Alto 800 में आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस कार में कंपनी 796cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया है, जो की इस हैचबैक में 46 PS की पावर और 69 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस पावरफुल इंजन के साथ कंपनी ने अपनी इस गाडी में 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया है। यह ट्रांसमिशन सिस्टम की बात की पुष्टि करता है की गाडी में गियर शिफ्ट स्मूथ हो और इस गाडी में स्लिपर क्लच स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है, जो की गाडी के कण्ट्रोल और स्टेबिलिटी को और भी ज्यादा बेहतर बनता है।

किफायती कीमत व EMI

मारुती आल्टो 800
मारुती आल्टो 800

मारुती सुजुकी की गाड़िया भारत में हमेशा से ही आपने किफायती दाम के लिए जानी जाती है। मारुती आल्टो को भी इस कंपनी ने बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। इस गाडी को आप मत्र ₹3.39 लाख रुपया में खरीद सकते है। मारुती के तरफ से आने वाली आल्टो 800 आपने इसी किफायती दाम के कारण एक बढ़िया बजट फ्रेंडली हैचबैक के रूप में सामने आती है। इस गाडी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए कंपनी ने अपनी इस गाडी को बढ़िया EMI प्लान पे भी लांच किया है। जहा आप मारुती आल्टो 800 को मत्र ₹58,835 रुपए की डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते है, बस फिर आपको हर महीने आने वाले पांच साल तक ₹7,521 रुपया की मासिक EMI भरनी होगी।

मॉडलकीमतडाउन पेमेंटEMI
LXI₹ 3,54,000₹79,634₹5,204
VXI₹ 4,43,000 ₹96,016₹6,513
LXI (O) CNG₹ 5,13,000₹1,10,400₹7,543

यह भी देखिए: मात्र ₹8000 की EMI पर घर लेजाएं Maruti Suzuki Wagon-R गाडी

Leave a Comment