महिंद्रा अब Scorpio व Bolero को भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच करेगा

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक Scorpio व Bolero

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी हल फ़िलहाल ही इस बात की पुष्टि की है, की महिंद्रा जल्द ही आने वाले सालो में उनकी आइकोनिक बोलेरो और Scorpio का इलेक्ट्रिक वर्शन मार्किट में लांच करेगी। महिंद्रा अभी अपनी इन दोनों ही गाड़ियों पे रिसर्च और डेवलपमेंट का काम कर रही है। महिंद्रा की यह दोनों ही नई SUVs कंपनी के ही नए INGLO स्केटबोर्ड EV प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफार्म को इसतरह से बनाया गया है की यह फ्लेक्सिबल होने के साथ स्केलेबल भी है। इसका मतलब है की की महिंद्रा का यह नया पलटफोर्म अलग अलग प्रकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने में कारगर होगा।

रेंज और फीचर्स

इलेक्ट्रिक Scorpio
इलेक्ट्रिक Scorpio

महिंद्रा के तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक बोलेरो और इलेक्ट्रिक Scorpio को लेके ऐसा कहा जा रहा है की इसमें आपको 250 से 300 km की शानदार रेंज एक बार चार्ज करने पे मिलेगी। इन गाड़ियों में महिंद्रा कुछ ऐसे फीचर्स भी देगी जो की इन् दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय रोड के हिसाब से अनुकूल बनाएंगे, जैसे की हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम,आतियादि।

महिंद्रा का भविष्य का प्लान

इलेक्ट्रिक बोलेरो और स्कार्पियो का लांच महिंद्रा के मास्टर प्लान का ही एक हिस्सा होगा। यह वो प्लान है जिसके दम पे महिंद्रा भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में एक लीडिंग प्लेयर बनने की उम्मीद लगाए हुए है। कंपनी ने अपने इस प्लान के अनुसार पहले ही अपनी कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्किट में लांच कर दिया है। इनकी लांच हो चुकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में e-Verito और e-KUV100 NXT शामिल है।

इलेक्ट्रिक बोलेरो और Scorpio के अलावा महिंद्रा अपनी कुछ और नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जल्द ही भविष्य में लांच करने के सोच रही है। महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सूचि में इलेक्ट्रिक XUV700, इलेक्ट्रिक थार और इलेक्ट्रिक Marazoo जैसे गाड़िया शामिल है। महिंद्रा मार्किट में जल्द ही इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी लांच करने वाली है।

निष्कर्ष

इलेक्ट्रिक Scorpio
इलेक्ट्रिक Scorpio

महिंद्रा ने अभी तक इलेक्ट्रिक स्कार्पियो व बोलेरो के लांच होने की तारीख के बारे में नहीं बताया है। लेकिन ये उम्मीद है की ये दोनों गाड़ियां अप्रैल 2026 तक मार्किट में लांच हो जाएँगी। कंपनी इनपर दबा कर टेस्टिंग कर रही है और इन्हे रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। महिंद्रा को उम्मीद है की 2027 तक उनकी सेल का 20% से 30% केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल से होगा जो की एक बड़ा अमाउंट है। कंपनी का कहना है की वे कोशिश करेंगे की अपनी पूरी लाइनअप को इलेक्ट्रिक में बदल देंगे 2030 के आखिर तक।

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को लेके ये एग्रेसिव प्लान,मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताते है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट न ही केवल भारत में पर पूरी ही दुनिया में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत में सरकार भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदी पे कुछ स्कीम्स की मदद से इन्सेन्टिव्स भी देना शुरू किया है, जिस से की सरकर भी इस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्किट के उद्योग को बढ़ाने के अपना योगदान दे रही है।

यह भी देखिए: Mahindra Thar EV में मिलेंगे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस इतनी कीमत में

Leave a Comment