Mahindra आने वाले महीनों में लांच करेगा अपनी 3 बिलकुल नई SUV, जानिए पूरी डिटेल

Mahindra जल्द ही करेगी ये तीन गाड़िया लांच

Mahindra भारत देश की एक लीडिंग और जानी मानी SUV कार मेकर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और रिलाएबल SUVs के लिए जानी जाती है। महिंद्रा शानदार ऑफ रोअडिंग व् मॉडर्न फीचर्स को किफायती कीमत पे अपनी गाड़ियों में देती है। यह कंपनी अब जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को भारत में लांच करने वाली है। यह तीनो ही SUVs इस साल भारत की सड़को पे देखने को मिल जाएगी।

1. XUV300 फेसलिफ्ट

XUV300 फेसलिफ्ट
Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट

XUV300 में असल में महिंद्रा की एक ऐसी SUV थी, जो की नेक्सॉन, सॉनेट, वेन्यू और ब्रेज़्ज़ा जैसी कॉम्पैक्ट SUVs को कड़ी टक्कर देती थी। इस कार को महिंद्रा ने भारत के अंदर अब एक नए फेसलिफ्टेड अवतार में लांच करने का सोचा है । इस कार में आपको नया फ्रंट और रियर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको ड्राप डाउन LED DRLs भी देखने को मिल जाएँगी । इस कार में आपको कनेक्टेड LED लाइट बार भी दिए जायेंगे।

यह कार में आपको नया बम्पर और नए डिज़ाइन की हेडलैंप असेंबली देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और मॉडर्न इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको नया डैशबोर्ड दिया जायेगा। यह डैशबोर्ड 10.25 इंच के ड्यूल स्क्रीन के साथ आएगा। यह ड्यूल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेंगी। इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, कूल्ड सीट, रियर AC वेंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

2. XUV300 EV

XUV300 EV
XUV300 EV

महिंद्रा XUV300 EV भारत के अंदर पहेली बार 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी। यह कार अब अंत तहा 2024 में भारत की सड़को पे देखने को मिलने वाली है। यह इलेक्ट्रिक SUV असल में फेसलिफ्टेड XUV300 पे आधारित होगी। इस कार में आपको बंद ग्रिल, ब्लू एक्सेंट और एयरोडायनामिक एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे। इस कार का इंटीरियर आपको फेसलिफ्ट XUV300 जैसा ही देखने को मिलने वाला है। हलाकि इसमें आपको अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्राइव मोड दिए जायेंगे।

3. महिंद्रा थार 5 डोर

महिंद्रा थार 5 डोर
महिंद्रा थार 5 डोर

महिंद्रा की थार 5 डोर असल में महिंद्रा की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली SUV रही है। इस कार को भी अब महिंद्रा आखिर कार 2024 में लांच करने वाली है । थार 5 डोर असल में थार 3 डोर पे ही आधारित होगी। इस कार में आपको हलाकि 3 डोर थार से ज्यादा बड़ा व्हीलबेस और लम्बा रियर वर्हांग देखने को मिल जायेगा । इस कार में आपको बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाएगी। यह कार थार 3 डोर के मुकाबले ज्यादा प्रैक्टिकल और फॅमिली फ्रेंडली होगी। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।

यह भी देखिए: नई Kia Seltos अब मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर, जानिए आकर्षक फीचर

Leave a Comment