Contents
महिंद्रा Mojo 300 मोटरसाइकिल
महिंद्रा भारत की एक बहुत बड़ी ऑटोमोटिव कंपनी है, यह कंपनी अपनी शानदार गाड़ियों और मोटरसाइकिल के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। इनकी गाड़ियों व मोटरसाइकिल में आपको किफायती दाम पे अच्छी क्वालिटी और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह कंपनी आने वाले समय में इस साल जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल महिंद्रा Mojo 300 को भारत के अंदर लांच करेगी। ऐसा माना जा रहा है की, यह मोटरसाइकिल अपने आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस के चलते भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में सभी 300 cc की मोटरसाइकिल को अच्छी ताकर देगी।
आकर्षक डिज़ाइन
महिंद्रा की Mojo 300 ने आपको शानदार स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा आकर्ष बना देता है। इस महिंद्रा की नई मोटरसाइकिल में आपको पुरानी मोजो के मुकाबले कुछ नए कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल जाते है, जैसे की इसमें अब आपको और भी ज्यादा कलर विक्लप देखने को मिल जायेंगे। इसके अल्वा इसमें फ्रंट में गोल अकार का हेडलैंप भी दिया है, जो की इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ आता है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक में भी अब पहले से भी ज्यादा गहरे कट देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीस सीट भी देखने को मिल सकती है।
मॉडर्न फीचर्स
महिंद्रा की नई मोटरसाइकिल Mojo 300 में, इस कंपनी ने कई सारे मॉडर्न फीचर्स दिए है और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो की इसके राइडिंग अनुभव को अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको हलोजन हेडलाइट व LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है जो की रात के समय में इस से सफर को और भी ज्यादा आसान बना देती है। इसके अल्वा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है, जो की गति, ट्रिप, अतियदि जैसी जानकारी को दिखता है।
बढ़िया परफॉरमेंस
महिंद्रा Mojo 300, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल मोटरीकीक्ले होगी। इस मोटरसाइकिल में महिंद्रा कंपनी ने बढ़िया परफॉरमेंस के लिए 292 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। इस मोटरसाइकिल में यह इंजन 22.7 PS की पावर 7500 rpm पे और 25.2 Nm का टार्क 5500 rpm पे पैदा करके देगा। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिलेगा। महिंद्रा mojo 300 में आपको बढ़िया माइलेज देने का दवा किया गया है, जहा इस मोटरसाइकिल में आपको 25kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल सकती है।
विशेषज्ञता | महिंद्रा मोजो 300 |
---|---|
इंजन विस्तार | 292 cc |
इंजन प्रकार | लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DOHC EFI |
सिलिंडरों की संख्या | 1 |
अधिकतम पावर | 22.7 PS @ 7500 rpm |
अधिकतम टॉर्क | 25.2 Nm @ 5500 rpm |
ट्रांसमिशन सिस्टम | 6 स्पीड |
माइलेज | 25 kmpl |
किफायती दाम
महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपनी इस नई शानदार मोटरसाइकिल को भारत में लांच करेगी। अभी भारत में सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट बड़ी बेसब्री से इस मोटरसाइकिल के लांच का इंतज़ार कर रहे है। महिंद्रा Mojo 300 भारत में 16 अक्टूबर 2023 को लांच कर दी जाएगी। अभी तक इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी कंपनी दवारा नहीं बताई गई है, पर कुछ सूत्रो को अनुसार यह मोटरसाइकिल भारत में .₹2.08-₹2.11 लाख रुपए की कीमत पे लांच करी जाएगी। अगर यह मोटरसाइकिल भारत में इस कीमत पे लांच होती है, तो यह मोटरसाइकिल 300cc के अपने सेगमेंट में एक अच्छे विक्लप के तौर पे देखि जा सकेगी।