Contents
LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर अब होगा भारत में लांच
भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं जिनमे काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व पॉवरट्रेन मिलती है। लोग अब इ-स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं ICE के मुकाबले जिसके चलते अब सभी ऑटोमोटिव ब्रांड अपने पेट्रोल स्कूटरों के इलेक्ट्रिक अवतार ला रहे हैं। देश में LML भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगा जिनमे सबसे पहला मॉडल होगा LML Star। इस इ-स्कूटर में सभी एडवांस फीचर के साथ 120 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और लॉन्चिंग।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस
LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी दमदार परफॉरमेंस जो इसको काफी बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलने वाली है एक 4kW लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 120 किलोमीटर की लम्बी रेंज। साथ ही इस स्कूटर में एक पावरफुल BLDC मोटर मिलेगी जो इसको 6.8PS की पावर व 38NM का टार्क देने वाली है। इस पावर के साथ ये इ-स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड देगा। कंपनी इसके साथ एक सुपर फास्ट चार्जर भी देगी जो Star को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा।
बैटरी | 4kW रिमूवेबल |
रेंज | 120km |
पावर | 6.8PS |
टार्क | 38NM |
टॉप स्पीड | 85km/h |
चार्जिंग टाइम | 4 hr |
कीमत | ₹1 Lakh* |
प्रीमियम फीचर
आने वाले इस नए LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको काफी प्रीमियम व लक्ज़री लुक देंगे। इस स्कूटर में मिलेगी एक बड़ी TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सभी अपडेट इसकी स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। साथ ही इसमें जीपीएस नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर व और भी आकर्षक फीचर होंगे। LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, USB पोर्ट व सभी एडवांस फीचर मिलने वाले हैं।
कीमत व लांच डेट
LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांच व कीमत की अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है लेकिन ऐसे उम्मीद है की ये मार्च 2024 में मार्किट में आ जायेगा व इसकी शुरुवाती कीमत एक लाख रुपए एक्स-शोरूम के करीब होने वाली है। ये एक काफी प्रीमियम व बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।
यह भी देखिए: Hero का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा ₹3,000 रुपए की EMI पर