Land Rover ने लांच किया अपनी सबसे सस्ती Discovery का नया मॉडल, जानिए आकर्षक कीमत

Land Rover की नई डिस्कवरी SUV

Land Rover एक ब्रिटिश ब्रांड है जो की लक्ज़री और ऑफ रोड व्हीकल बनाने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब ये ब्रांड अब टाटा मोटर के अंदर आती है। Land Rover दुनिया की एक लीडिंग और जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। डिस्कवरी Land Rover की एक फ्लैगशिप SUV मॉडल है। यह कार 1989 से प्रोडक्शन में है। डिस्कवरी एक 7 सीट वाली फॅमिली SUV है, जो की देसिरबल लक्ज़री, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी के शानदार ब्लेंड के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

लैंड रोवर डिस्कवरी
लैंड रोवर डिस्कवरी

डिस्कवरी में आपको अनोखा और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार की वेर्सटिलिटी और एडवेंचर स्पिरिट को दर्शता है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है। यह कार क्लैमशेल हुड, स्टेप्पेड रूफ लाइन और टेपर रियर एन्ड के साथ आती है। इस कार में आपको सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, LED हेडलाइट और कई सारे स्टाइलिश एलाय व्हील के विकल्प देखने को मिल जाते है। यह कार 12 आकर्षक एक्सटेरियर रंगो के और 8 प्रकर के इंटीरियर रंगो के विकल्प के साथ आती है।

फीचर्स

डिस्कवरी में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में आपके ड्राइविंग के अनुभव और कन्वेएंस को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस कार में आपको 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सीटें देखने को मिल जाता है, जिसको को Pivi प्रो कहते है। यह सिस्टम नेविगेशन, मीडिया, फ़ोन और व्हीकल की सेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको 12.3 इंच का इंटरैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

लैंड रोवर डिस्कवरी
लैंड रोवर डिस्कवरी

डिस्कवरी में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह कार अनेक प्रकर के डीजल और पेट्रोल इंजन के विकल्पों के साथ आती है। इस कार में आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 296 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 3 लीटर का छे सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 296 bhp की पावर और 650 NM का पीक टार्क पैदा करता है ।

यह कार एक तीन लीटर के छे सिलिंडर वाले इंजन विकल्प में भी आती है, जहा आपको 355 bhp की पावर और 480 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह कार में आपको एक 3 लीटर का छे सिलिंडर वाला डीजल इंजन भी दिया गया है, जो की 296 bhp की पावर और 650 nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारपावर (bhp)पीक टार्क (Nm)
2 लीटर पेट्रोल296400
3 लीटर पेट्रोल296650
3 लीटर पेट्रोल355480
3 लीटर डीजल296650

क्या है कीमत

डिस्कवरी एक वर्सटाइल 7 सीटर फॅमिली SUV है, यह कार लक्ज़री, कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और क्षमताओं के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार को लैंड रोवर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹97.00 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.43 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे पावरफुल व स्टाइलिश बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment