मात्र ₹3,600 रुपए की EMI पर खरीदें KTM की प्रीमियम मोटरसाइकिल, जानिए प्लान

KTM की नई दियुक 200 मोटरसाइकिल

KTM एक जानी मानी और ग्लोबली लीडिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी मोटरसाइकिल में एग्रेसिव स्टाइलिंग, शार्प परफॉरमेंस और एजाइल हैंडिंग देने के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। KTM उन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है, जो की MotoGP में भी भाग लेती है। KTM को भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

टॉप सेल्लिंग या बेस्ट मोटरसाइकिल की सूचि में KTM कंपनी की मोटरसाइकिल अपना नाम हमेशा भारत में दर्ज कराती है। KTM की दियुक 200 इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। इस बाइक में आपको डायनामिक और एक्ससिटिंग राइडिंग का अनुभव देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों KTM दियुक 200 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 20
दियुक 200

KTM की दियुक 200 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको रॉ पावर, शार्प लाइन, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की KTM के रेसिंग हेरिटेज को दर्शता है। इस बाइक में आपको स्लीक LED हेडलैंप और DRLs भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को एक मॉडर्न टच देते है। इस बाइक में आपको कई प्रकार के मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

दियुक 200
दियुक 200

KTM की दियुक 200 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल कैलिडेर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन एक BS6 कॉम्पलिएंट इंजन है। इस इंजन में आपको 25 PS की पीक पावर और 19 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की गियर को स्मूथली बदलने में मदद करता है । इस बाइक में आपको 142 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल कैलिंडर, लिक्विड कूल्ड, BS6 कॉम्प्लाइयंट
इंजन डिसप्लेसमेंट199.5 cc
मैक्सिमम पावर25 PS
मैक्सिमम टॉर्क19 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
टॉप स्पीड142 किलोमीटर प्रति घंटा

किफायती कीमत

KTM दियुक 200 मोटरसाइकिल को उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो की रोमांच के लिए मोटरसाइकिल चाहते है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव डिज़ाइन, शार्प परफॉरमेंस और एजाइल हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। इस बाइक को KTM ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.96 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउन पेमेंट (लगभग)ऋण राशि (लगभग)EMI (लगभग – 36 महीने की अवधि के लिए)
रु. 20,000रु. 1,84,685रु. 5,350
रु. 40,000रु. 1,64,685रु. 4,770
रु. 60,000रु. 1,44,685रु. 4,190
रु. 80,000रु. 1,24,685रु. 3,610

Leave a Comment