250Km रेंज के साथ लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक – जानिए कीमत

कॉमकी रेंजर

कॉमकी एक दिल्ली से शुरू किया गया इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे स्कूटर, बाइक और थ्री व्हीलर बनाने में शक्षम है। इस कंपनी की शुरुवात 2016 में करि गई थी। इस कंपनी का नेटवर्क 300 डीलरशिप का है, जो की पुरे ही भारत में फैला हुआ है। भारत के अंदर कॉमकी कंपनी का लक्ष्य किफायती और रिलाएबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन देना है।

यह कंपनी की कॉमकी रेंजर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। यह बाइक भारत की पहेली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल भी है। इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स, मॉडर्न डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए कॉमकी की रेंजर मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

3 38
कॉमकी रेंजर

कॉमकी रेंजर में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन और स्टर्डी फ्रेम देखने को मिल जाता है। यह बाइक क्रूजर स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको लौ सीट, लम्बा व्हीलबेस, बड़ी विंडस्क्रीन और मीटर प्रोटेक्शन गिलास जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फ्रंट बॉडी गार्ड भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक भारत के अंदर जेट ब्लैक रंग में आती है। यह बाइक में कॉमकी ने LED हेडलाइट और टेल लाइट का प्रयोग किया है।

दमदार परफॉरमेंस

कॉमकी रेंजर
कॉमकी रेंजर

कॉमकी रेंजर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 5000 watt की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस बाइक में 80 kmph तक की टॉप स्पीड देती है। इस बाइक में आपको 72V 100Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस बाइक को मत्र 4 घंटे में पूरा चार्ज कर देती है। इस बाइक में आपको एक सिंगल चार्ज पे 250 Km तक की रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर5000 वॉट BLDC हब मोटर
टॉप स्पीड80 kmph
बैटरी72V 100Ah लिथियम आयन
चार्जिंग समय4 घंटे
रेंज250 किलोमीटर (सिंगल चार्ज पर)

किफायती कीमत

कॉमकी रेंजर एक अनोखी और इनोवेटिव इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में आपको बढ़िया डिज़ाइन और परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छा कम्फर्ट भी देखने को मिल जाता है । यह बाइक को कॉमकी ने अपने अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह बाइक में आपको 3 साल की वारंटी बैटरी और मोटर पे देखने को मिल जाती है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)ऋण राशि (₹)
33,4295,3441,66,954
50,0004,7131,50,383
75,0003,8201,25,288
1,00,0002,9271,00,193

यह भी देखिए: Yamaha की सबसे पावरफुल बाइक अब होगी भारत में लांच, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Leave a Comment