Tata Nexon EV को टक्कर देने आ रही है Kia की नई इलेक्ट्रिक कार

किआ की नई EV

किआ एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी भारत के अंदर अपनी मॉडर्न और फीचर रिच गाड़ियों के लिए जानी जाती है । यह कंपनी भारत के अंदर 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में EV6 की मदद से उत्तरी थी। EV6 एक फ्लैगशिप ग्रेड SUV है, जो की भारत के अंदर मेरसेदेज़ बेंज EQC और जैगुआर I पेस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

हलाकि EV6 एक निषे प्रोडक्ट है, जो की कुछ लिमिटेड ऑडियंस को ही कटर करती है। किआ अब भारत के अंदर अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने का सोच रही है। किआ कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही और भी ज्यादा किफायती और मास्स मार्किट EV विकल्प को मार्किट में लांच करने का सोच रही है।

किआ की मास मार्किट EV

किआ EV
किआ EV

किआ ने यह बात की पुष्टि करी है की यह कंपनी 2025 तक अपनी नई मेड इन इंडिया EV को मास्स मार्किट सेगमेंट में उतारेगी। इस नई EV को किआ असल में किआ सॉनेट के ही प्लेटफार्म को मॉडिफाई करके बनाएगी। यह नई EV एक सबकॉम्पैक्ट SUV हो सकती है, जो की हुंडई वेन्यू, मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा और टाटा नेक्सॉन से मुकाबला करेगी। इस नई EV का कोड नाम AY है। यह EV प्रीमियम डिज़ाइन, बढ़िया रेंज और फीचर्स के साथ आएगी, साथ ही भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतरी जाएगी।

अगर म्युंग सिक sohn की माने, जो की किआ मोटर्स के चेइफ़ सेल्स और बिज़नेस अफसर है। इन्होने यह बताया है की, किआ की नई मास मार्किट EV को यह कंपनी नेक्सॉन EV की कीमत के इर्द गिर्द भारत में उतारेगी। इस कार में आपको प्रीमियम डिज़ाइन व् फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जो की इस SUV को प्रीमियम लुक और फील देंगे। Myung ने यह भी बताया है की उस कार में आपको नेक्सॉन EV से भी ज्यादा रेंज देखने को मिल जाएगी। किआ का यह लक्ष्य है की यह कंपनी अपनी इस नई EV की कुल 10,000 यूनिट लांच वाले साल में बेच के मार्किट का 10% हिस्सा 2026 तक पा लेगी।

किआ की EV स्ट्रेटेजी

किआ EV9
किआ EV9

किआ केवल अकेला ब्रांड नहीं है, जो की भारत के अंदर किफायती EV सेगमेंट में भारत के अंदर उतर कर राज का करना चाहा रहा है। हुंडई जो की एक और कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर ब्रांड है, जो की किआ जैसे ही एक किफायती EV प्रोजेक्ट पे काम कर रहा है। किआ और हुंडई दोनों ही हाई वोल्टेज सेटअप का इस्तेमाल करने का सोच रहे है। जहा पे यह दोनों ही कम्पनिया अपनी बजट EV में 30 Kwh की बैटरी देने का सोच रहे है। ऐसा करने से किआ ज्यादा रेंज वाली और तेज़ चार्जिंग वाली EV को बना पायेगी।

किआ जल्द ही अपनी एक और नई फ्लैगशिप EV, किआ EV9 को भारत के अंदर 2024 तक लांच करने का सोच रही है। EV9 एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो की ग्लोबल मार्किट में टेस्ला मॉडल क्ष और ऑडी e ट्रेन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार को किआ E GMP प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार में आपको 500 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार को आप मत्र 18 मिनट में 0 से 80% तक पूरा चार्ज भी कर पाएंगे। इस कार में आपको ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए जायेंगे।

यह भी देखिये: जानिए कोनसी है छोटे बच्चों के लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment