Kia Sorento SUV
किआ, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय मिड साइज SUV, sorento का नया फेसलिफ्ट अवतार शोकेस किया है। इस नई sorento में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको पहले से भी बड़ा और एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों 2024 किआ sorento फेसलिफ्ट SUV है इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
आने वाली 2024 की किआ sorento फेसलिफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा रिफाइंड और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको नए डिज़ाइन का फ्रंट देखने को मिलने वाला है, जहा पे आपको नए लुक वाली ग्रिल दी जाएगी। इसके अलावा इस गाडी में आपको T आकार की LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी, जो की नई किआ EV9 जैसी दिखाई देंगी। इस गाडी में अब किआ के लोगो को भी ग्रिल से हटा के गाडी के हुड के बॉटम में लगाया जायेगा। इसके अलावा इस गाडी में आपको लोअर इन्टेक भी नए डिज़ाइन वाले दिए जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस
आने वाली 2024 किआ sorento फेसलिफ्ट में आपको वही पॉवरट्रेन देखने को मिलने वला है, जो की पुरानी किआ sorneto में देखने को मिल जाता है । इस गाडी में आपको 2.5 लीटर का गैसोलीन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो चार्ज दोनों ही फॉर्म में देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 227 hp की पावर इसके हाइब्रिड सेटअप में देखने को मिल जाएगी, वही इसके प्लग इन हाइब्रिड में आपको 261 Hp की पावर देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिश सिस्टम देखने को मिल जाते है : डायरेक्ट शिफ्ट CV T और इ ड्राइव ट्रांसमिशन। इस गाड़ में आपको 16.13 kmpl की माइलेज पेट्रोल से और 23.24 लीटर की माइलेज हाइब्रिड पावर वाली कार से देखने को मिल जाती है ।
पैरामीटर | 2024 किआ Sorento (फेसलिफ्ट) |
---|---|
इंजन | 2.5 लीटर गैसोलीन (नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो चार्ज) |
पावर (हाइब्रिड सेटअप) | 227 hp |
पावर (प्लग-इन हाइब्रिड) | 261 hp |
ट्रांसमिशन सिस्टम | डायरेक्ट शिफ्ट CVT और i-Drive ट्रांसमिशन |
माइलेज (पेट्रोल) | 16.13 kmpl |
माइलेज (हाइब्रिड) | 23.24 kmpl |
मॉडर्न फीचर्स
आने वाली 2024 की किआ Sorento फेसलिफ्ट में आपको स्ट्रीमलाइन और सोफिस्टिकेटेड इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको नया स्लिम एयर वेंट और ड्यूल स्क्रीन सेटअप वाला डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है।
इस गाडी में आपको डिजिटल गेज क्लस्टर और सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको जो इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, वो काफी बड़ी है और उसमे आपको एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको एडवांस फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको चार नए रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।
यह भी देखिए: TVS iQube की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च, कीमत जान चौंक जायँगे आप